Ram Kit: देश और दुनिया में हार्ट के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। कोविड के बाद से हार्ट अटैक के केस तेजी से बढ़े हैं। इस गंभीर समस्या को सुलझाने के लिए कानपुर के एक डॉक्टर ने एमरजेंसी किट तैयार की है। ये किट बहुत ही कम कीमत में अवेलेबल कराई जा रही है। इस किट को यूज करके हार्ट अटैक की इमरजेंसी सिचुएशन में खुद का बचाव किया जा सकता है।
क्या है राम किट?
राम किट तीन मेडिसिन्स के कॉम्बिनेशन की एक किट है, जो हार्ट अटैक आने पर काम आती है। इस किट में एकोस्प्रिन, सोर्बिट्रेट, और रोसुवैस 20 – जैसी दवाइयों को शामिल किया गया है। इस किट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। राम किट की कीमत मात्र 7 रुपए रखी गई है।
राम किट कितने तैयार की ?
हार्ट अटैक में राम बाण की तरह साबित होने वाली इस किट को कानपुर के डॉक्टर नीरज कुमार ने तैयार की है। नीरज कुमार सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर काम कर रहे हैं। इस किट को तैयार करने का मोटिव हार्ट अटैक के मामले में जल्द से जल्द इलाज पहुंचाना है। ज्यादातर हार्ट अटैक में मौत का कारण समय से इलाज ना मिल पाना और फर्स्ट एड की जानकारी का ना होना है।
कैसे काम करती है राम किट?
इस किट में दी गई दवाएं तुरंत काम करना शुरु करती है जिससे मरीज को समय रहते राहत मिल जाती है। किट की दवा एकोस्प्रिन खून को पतला करने में मदद करती है जिससे दिल तक खून के बहाव में कोई रुकावट नहीं आती। दूसरी दवा सोर्बिट्रेट, हार्ट को रिलैक्स करती है और रोसुवैस-20 कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करती है। इन तीन मेडिसीन्स का कॉम्बिनेशन सही समय पर लिया जाए तो जीवन रक्षक साबित हो सकती है।
‘राम किट’ का नाम क्यों दिया गया?
राम किट को तैयार करने वाले डॉक्टर का मानना है कि इस किट का नाम राम किट रखने से हर कोई इसे आसानी से याद रख सकेगा। राम का नाम जुड़ा होने से इस किट के लिए लोगों के मन में भरोसा पैसा होगा और इसे यूज करने में लोगों को कोई हिचक नहीं होगी। हार्ट अटैक को लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए इस किट को श्री राम के नाम से जोड़ा गया है।
इस बात का रखें ध्यान
राम किट को तैयार करने वाले डॉक्टर ने इस बात को स्पष्ट किया है कि किट की दावओं को रेगुलर बेसिस पर यूज नहीं करना है। इस किट को सिर्फ हार्ट अटैक की इमरजेंसी सिचुएशन के लिए तैयार किया गया है। अगर आप भी अपने पास इस इमरजेंसी कि को रखना चाहते हैं तो एक बार अपने डॉक्टर की सलाह ले लें। साथ ही इस बात का भी सजेशन लें कि जरूरत पड़ने पर दवा किस तरह से और कितने अंतराल में लेनी है।
Also, Read- https://seepositive.in/health-wellbeing/essential-first-aid-skills-and-cpr-you-should-know/