Startup ecosystem: भारत का उत्तरप्रदेश कई मायनों में एक मिसाल बन रहा है। बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, कृषि में नए कीर्तिमान स्थापित करता यह राज्य अब भारत के चौथे नंबर का स्टार्टअप इकोसिस्टम बनकर तैयार हो गया है।
आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रहा उत्तरप्रदेश औद्योगिक विकास के साथ ही इनोवेशंस और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्यरत है। फिलहाल उत्तर प्रदेश में 8 यूनीकॉर्न की उपस्थिति है, जबकि कई स्टार्टअप्स तेजी से यूनीकॉर्न बनने की तरफ बढ़ चुके हैं। ऐसे स्टार्टअप्स को सुनीकॉर्न यानी ‘सून टू बी यूनीकॉर्न’ कहते हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश ने साल 2025 तक 10 हजार स्टार्टअप्स की उपस्थिति का लक्ष्य तय किया था। जिसके अनुसार साल 2023 के मध्य तक ही यह लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। सही नीतियों और अवसर की वजह से उत्तरप्रदेश को ये मौका मिल पाया है। कई स्टार्टअप्स अब यूनीकॉर्न और सूनीकॉर्न बनने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में निवेश के आंकड़ों पर सर्वे कर रही एक कंपनी ने इस रिपोर्ट को जारी किया है।
यूपी के 8 यूनिकॉर्न देश की 108 यूनीकॉर्न्स में से एक
रिपोर्ट के आंकड़े कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में पे-टीएम, पे-टीएम मॉल, इंडिया मार्ट, मोगलिक्स, पाइन लैब्स, इनोवेसर, इंफो एज और फिजिक्स वाला ऐसे स्टार्टअप्स हैं जो उत्तर प्रदेश बेस्ड हैं और ये देश की यूनीकॉर्न स्टार्टअप्स में से बड़े और एक हैं। यूनीकॉर्न स्टार्टअप वो स्टार्टअप होता है जिसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा होती है। भारत में फिलहाल 108 से ज्यादा यूनीकॉर्न स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं।
सूनीकॉर्न उन स्टार्टअप्स को कहते हैं कि आने वाले समय में यूनीकॉर्न बनने की क्षमता होती है। फिलहाल प्रदेश में दो सूनीकॉर्न स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं। इनके नाम क्लास प्लस और इनशॉर्ट्स हैं। साथ ही जिन स्टार्टअप्स का वैल्यूएशन 10 लाख डॉलर हो जाता है उन्हें मिनिकॉर्न कहते हैं। ऐसे स्टार्टअप पोटेंशियल के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है।
प्रदेश के सभी जिलों में है काम कर रहे स्टार्टअप
रिपोर्ट की माने तो उत्तर प्रदेश फिलहाल देश में चौथा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम वाला राज्य है। यहां सभी 75 जिलों में स्टार्टअप्स है। खास बात ये है कि 49 प्रतिशत स्टार्टअप्स टियर 2 व टियर 3 शहरों से जुड़े हैं। प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलने का ये फायदा हुआ है कि एक लाख से ज्यादा रोजगार सृजन के अवसर लोगों को मिल रहे हैं। एग्री टेक बेस्ड स्टार्टअप्स भी उत्तर प्रदेश में अब अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। इनके जरिए न केवल लोगों को रोजगार मिल रहा है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के विकास में भी काम तेजी से हो रहा है।
इनक्यूबेशन सेंटर्स से स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा
स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने 1000 करोड़ रुपए यूपी स्टार्टअप फंड में अलॉट किया गया है। वहीं, 23 जिलों में 63 इनक्यूबेशन सेंटर्स के जरिए स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की प्रक्रिया काम कर रही है। राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ड्रोन, मेड टेक, ब्लॉकचेन, 5जी, 6जी, क्वॉन्टम कंप्यूटिंग, एडिटिव मैनुफैक्चरिंग व स्पेस टेक जैसे क्षेत्रों से संबंधित स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में लगातार काम कर रहे हैं।