Summer Season: गर्मियों में घर को ठंडा कैसे रखें, अपनाएं ये 5 हैक्स!

Summer Season: आपमें से कितने लोग होंगे जिन्हें गर्मी बिल्कुल भी सहन नहीं होती है। कुछ ऐसे भी लोग होंगे जिनका शहर Summer Season में ज्यादा ही गर्म रहता है। ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा हैक मिल जाए जो आपके घर को Natural रूप से ठंडा रखे। तो आप क्या कहेंगे। इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं वो 5 तरीके जिससे आप गर्मियों में अपने घर को नेचुरल तरीके से ठंडा रख सकते हैं…

पेड़-पौधों का ले सहारा

ये सबसे known हैक है लेकिन बावजूद इसके ज्यादातर लोग इसे अपना नहीं पाते हैं। कोशिश करें कि अपने आस-पास को हरियाली से भरा-पूरा रखें। घर पर गार्डन बनाने के लायक जगह है। तो उन पौधों को लगाएं जो पर्यावरण में कार्बन एमीशन को कम करे और Summer Season में घर को भी ठंडा करे। इसके अलावा अगर फ्लैट सिस्टम में रहते हैं तो बालकनी हैक्स को अपनाएं। बालकनी को ग्रीन करने की कोशिश करें। इनमें कुछ इनडोर प्लांट्स भी आते हैं।

Plants for summer: गर्मियों में लगाएं कौन से पौधे

1.नेचुरल एयर के लिए बनाएं जगह

घर को पूरा समय बंद करके न रखें। रोज सुबह, शाम अपने घर के कमरों की खिड़की को खोलें। साफ और नेचुरल हवा घर में आने दें। खिड़की खोलते समय बाहर और अंदर के तापमान को एक बार जरूर देख लें। खिड़की खोलने से आपके घर में ठंडी और फ्रेश हवा पास होगी। इसके साथ ही अपने कमरे को ठंडा करने के लिए आप Best Window Curtains भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

2.पंखे की मदद भी ठंडा होगा कमरा

Summer Season में घर को ठंडा रखने में रुम फैन्स भी काम आते हैं। दरअसल एडजॉस्ट फैन से कमरे के अंदर का गर्म हवा बाहर जाता है और बाहर की ठंडी हवा को रुम में लगा पंखा खींचता है। तो ऐसा कर गर्मियों में इनके इस्तेमाल से अपने कमरे को ठंडा कर सकते हैं।

3.घर के अंदर थर्मल ब्लाइंड का इस्तेमाल

तेज धूप की वजह से अगर कमरा और घर तपने लगा है तो, आप थर्मल ब्लाइंड भी लगा सकते हैं। ये कमरों को ठंडा रखने का काम करता है। इसके साथ ही यह आपके घर के लुक को भी बदल देता है।

4.लार्ज एप्लाइंस का बेवजह इस्तेमाल न करें

घर को ठंडा रखने के लिए जरूरी है कम से कम लार्ज एप्लाइंस का इस्तेमाल करें। सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स का उपयोग करें जिनकी बहुत ज्यादा जरूरत पड़ रही हो। Summer Season में माइक्रोवेव जैसे एप्लाइंस का इस्तेमाल भी बंद कर सकते हैं। आप ऐसा कर अपने घर को कूल रखने का साथ-साथ पर्यावरण को भी कूल कर सकते हैं।

5.एसी घर को करता है गर्म

एसी गर्मियों में लगभग घरों में पूरे-पूरे दिन ऑन होता है। अगर जरूरत नहीं हो तो बिना एसी के ही काम चलाएं। एसी आपके कमरे को तो ठंडा करता है लेकिन ये आपके घर और आस-पास के वातावरण को गर्म कर देता है।

Positive सार

Summer Season में घर को ठंडा रखने के ये तो छोटे-छोटे हैक्स थे। जिससे आप थोड़े समय के लिए अपनाकर अपना काम चला सकते हैं। लेकिन लॉग टर्म का क्या? दरअसल क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी परेशानियों की वजह से आने वाले समय में हम इससे भी ज्यादा गर्मियों का अहसास करेंगे। अगर हम सचेत नहीं हुए तो। कोशिश करें कि पर्यावरण का ख्याल रखें और भविष्य के लिए खुद को सुरक्षित करें।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *