Sanchar Saathi App Explained: क्यों जरूरी है आपके लिए ये ऐप?

Sanchar Saathi App Explained: देश में तेजी से बढ़ते साइबर क्राइम और फोन स्नैचिंग के मामलों को देखते हुए सरकार ने Sanchar Saathi App को हर डिवाइस में प्री-इंस्टॉल करने का फैसला लिया है। यह सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि आपके मोबाइल की डिजिटल सुरक्षा का मजबूत कवच है। चोरी हुए 7 लाख से ज्यादा फोन ट्रेस कराने और 37 लाख से अधिक फेक/चोरी के डिवाइस ब्लॉक करने का रिकॉर्ड अपने आप इसकी ताकत बताता है। सरकार के इस कदम का मकसद है हर नागरिक को साइबर ठगी, फिशिंग और मोबाइल चोरी से सुरक्षित रखना।

संचार साथी क्यों जरूरी है?

आज की डिजिटल दुनिया में एक मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया, वॉलेट, UPI और पर्सनल डेटा जुड़ा होता है। ऐसे में फोन चोरी होना या गलत लोगों के हाथ में जाना बड़ा खतरा है। Sanchar Saathi App इन समस्याओं को तुरंत रोकने में मदद करता है,

  • चोरी या खोया मोबाइल तुरंत Block
  • डिवाइस का IMEI ट्रैक
  • अपने नाम पर कितने सिम चल रहे हैं इसका पूरा रिकॉर्ड
  • फेक/फ्रॉड कॉल, स्पैम SMS और मालिशियस लिंक की रिपोर्ट
  • मोबाइल डिवाइस की genuineness चेक
  • यह ऐप आपके मोबाइल की डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट की तरह काम करता है, तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद।

आसान 5 स्टेप में पूरा प्रोसेस

अगर आपके फोन में यह ऐप प्री-इंस्टॉल नहीं है, तो आप इसे आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • स्टेप 1:- Sanchar Saathi App खोलें
  • स्टेप 2:- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • स्टेप 3:- नंबर पर आए OTP को वेरिफाई करें
  • स्टेप 4: नाम, ईमेल और बेसिक जानकारी भरें
  • स्टेप 5:- सेवाएं चुनें और अकाउंट एक्टिवेट करें

रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप तुरंत ऐप की सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे।

संचार साथी से मिलने वाले बड़े फायदे

खोया या चोरी हुआ मोबाइल ब्लॉक करें

  • फोन चोरी होते ही ऐप से उसका IMEI ब्लॉक हो जाता है।
  • फोन किसी के काम का नहीं रहता, इससे ठगी और डेटा चोरी रुकती है।

अपने नाम पर चल रहे सभी मोबाइल कनेक्शन देखें

  • कई बार बिना जानकारी किसी के नाम पर नकली सिम निकाले जाते हैं।
  • यह ऐप आपको सभी active SIMs का सच बताता है।

मोबाइल हैंडसेट Genuineness Check

  • क्या आपका फोन क्लोन IMEI पर चल रहा है? क्या यह चोरी का सेट है?
  • यह ऐप आपको डिवाइस का सही-सही इतिहास दिखाता है।

Fraud Calls, Spam Messages Report करें

किसी भी संदेहास्पद कॉल, लिंक या मैसेज को तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं, जिससे आगे के बड़े साइबर क्राइम रोके जा सकें।

यह पूरी तरह ऑप्शनल

राजनीतिक बहसों के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ कहा है कि ऐप को रखना या हटाना पूरी तरह यूजर की मर्जी है। लेकिन डिजिटल सुरक्षा के दौर में यह ऐप स्मार्टफोन का सबसे उपयोगी फीचर बनकर सामने आया है।

Stay Alert, Stay Secure

Sanchar Saathi App न सिर्फ चोरी हुए फोन को वापस दिलाने में मदद करता है, बल्कि साइबर फ्रॉड के खिलाफ भारत को मजबूत डिजिटल सुरक्षा देता है। अगर आप अपने मोबाइल डेटा, ऑनलाइन पेमेंट और डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए मस्ट-हैव टूल है।

ये भी देखें

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *