Roads in CG Trible Aria: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के 777 बस्तियों में पहली बार सड़क बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। इनमें से अधिकतर बस्तियां सरगुजा संभाग में हैं। जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक के बुचीडंडी और बिरनीपोथार गांवों को जोड़ने के लिए 9.5 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क बनाई जाएगी। इन दोनों गांवों में करीब 400 लोग रहते हैं, जिनमें से 15 घर विशेष पिछड़ी जनजाति के हैं। इन गांवों में पहले कभी सड़क नहीं बनी थी।
केंद्र ने मंजूर की 1699 करोड़
केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 1699 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके तहत कुल 4444 किलोमीटर सड़क बनाने की योजना बनाई गई हैजिसमें से 2499 किलोमीटर सड़क छत्तीसगढ़ में बनेगी। विशेष रूप से, यह सड़कें कमार, पहाड़ी कोरवा, अबूझमाड़िया, बैगा और बिरहोर जनजातियों की बस्तियों तक पहुंचाई जाएंगी।
PVGT योजना के तहत सड़क निर्माण
केंद्र सरकार ने पीवीटीजी यानी विशेष पिछड़ी जनजाति समूह, योजना के तहत इन जनजातियों की बस्तियों में सड़क बनाने की योजना बनाई है। इस योजना का लक्ष्य इन बस्तियों तक सड़क पहुंचाना है, जहां लोग अभी तक सड़क से वंचित हैं।
READ MORE Career Options: डिमांड में हैं ये फील्ड, बना सकते हैं सुनहरा करियर!
दो घरों के लिए भी बन सकती है सड़क
केंद्र सरकार ने ऐसी बस्तियों को प्राथमिकता दी है, जिनमें कम से कम दो सदस्य विशेष पिछड़ी जनजाति के हैं। इसके अलावा, 100 या उससे अधिक आबादी वाली बस्तियों के लिए भी सड़क बनाने का फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ में ऐसी 1052 बस्तियों की पहचान की गई है, जिनमें से 74% बस्तियों के लिए सड़क बनाने की मंजूरी मिल चुकी है।