Shri Ramlala Darashan Yojna: छत्तीसगढ़ की राम लला दर्शन योजना एक ऐसी योजना है जो किसी विकास से नहीं बल्की आस्था से जुड़ी है। इस योजना का लाभ लेकर प्रदेश के कई ऐसे लोगों ने अयोध्या में राम लला के दर्शन किए है जिन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो श्री राम के दर्शन कर सकते हैं। राज्य सरकार की तरफ से यह योजना निशुल्क चलाई जा रही है।
काशी विश्वनाथ दर्शन भी शामिल
राज्य शासन की श्रीरामलला दर्शन योजना से प्रदेश के हजारों लोगों का सपना पूरा हो रहा है।छत्तीसगढ़ से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन सिर्फ अयोध्या दर्शन नहीं करा रहे बल्की काशी विश्वनाथ के दर्शन भी कराती है। योजना के तहत दर्शन कर लौटे श्रद्धालु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवादकरते नहीं थकते। अब तक पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों से हजारों श्रद्धालु राम लला के दर्शन कर चुके हैं। अभी भी यह योजना जारी है जिसके तहत लोगों का जत्था समय-समय पर स्पेशल ट्रेन से रवाना किया जाता है।
बिलासपुर के संतोष कोरी ने साझा किया अनुभव
विशेष ट्रेन से अयोध्या से दर्शन कर लौटे बिलासपुर शहर के कोनी निवासी संतोष कोरी ने भी इस योजना का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से हम जैसे गरीबों को भी श्रीरामलला के दर्शन का सुअवसर मिल रहा है। अयोध्या धाम का दर्शन सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि यात्रा में सभी की सुविधा का ख्याल रखा गया, किसी भी तरह की समस्या नहीं हुई। सभी यात्रियों की सुविधाओं के लिए सरकार ने बेहतर इंतजाम किए थे। उनकी पत्नी श्रीमती गायत्री कोरी ने बताया कि यात्रा के दौरान उनकी तबीयत खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में लिया और विशेष देखभाल की, जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ।
आप भी ले सकते हैं योजना का लाभ
अगर आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं तो आप भी इस योजना का लाभ लेकर राम लला के दर्शन कर सकते हैं। योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को कम से कम 18 साल की उम्र पूरी कर ली होनी चाहिए। वहीं आवेदक की उम्र 75 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस योजना का लाभ सिर्फ एक बार ही लिया जा सकता है। यात्रा के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ्य होना चाहिए। आवेदक को किसी तरह की संक्रमित बीमारी नहीं होनी चाहिए। यात्रा पर जाने से पहले लाभार्थी का पूर मेडिकल चेकअप किया जाता है।
ये भी पढ़ें- Abhivyakti App: छत्तीसगढ़ की महिलाओं को जरूर रखना चाहिए ये सेफ्टी एप https://seepositive.in/govt-schemes/abhivyakti-app-%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b/