Raipur To Nava Raipur Train: कब चलेगी रायपुर से नया रायपुर की ट्रेन?

Raipur To Nava Raipur Train: रायपुर से नवा रायपुर जाने वाले लोगों के लिए लोकल ट्रेन की सुविधा शुरु हो रही है। ट्रेन और रेलवे लाइन पूरी तरह से तैयार है । 1 नंवबर से इस लोकल ट्रेन का रन शुरु कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं ये क्या होगा नवा रायपुर तक का किराया और कितने समय में नवा रायपुर पहुंच सकते हैं।

नवा रायपुर के लिए चलेगी 2 ट्रेन

रायपुर से नवा रायपुर के लिए दो लोकल ट्रेनें चलने को तैयार है। पहली ट्रेन सुबह 9 बजे रायपुर स्टेशन से चलेगी और 37 मिनट में ही 9:37  नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन पहुंच जाएगी। 10:10 बजे अभनपुर पहुंचकर ट्रेन 10:20 बजे फिर रायपुर के लिए लौटेगी। वहीं दूसरी ट्रेन शाम 4:20 पर रायपुर से छूटेगी और 4 :57 को नवा रायपुर पहुंच जाएगी। ये ट्रेन 5:30 पर अभनपुर पहुंचेगी और 6:10 को रायपुर के लिए निकल जाएगी।

क्या है किराया, बस से कितना सस्ता?

लोकल ट्रेन का नवा रायपुर तक का किराया मात्र 10 रुपए होगा। जबकी रायपुर से नवा रायपुर तक चलने वाली बस का किराया 45 रुपए होता है। ट्रेन के चलने से यात्रियों को 35 रुपए का फायदा होगा। वहीं बस से नया रायपुर पहुंचने में 1 घंटे का समय लगता है। लोकल ट्रेन सिर्फ 37 मिनट में नवा रायपुर पहुंचा दिया करेगी।

बदलेगा बसों का समय

ट्रेन के शुरु हो जाने के बाद नवा रायपुर तक चलने वाली बीटीआरएस बसों का समय भी बदला जाएगा। इन बसों को अब सीबीडी स्टेशन से होकर नवा रायपुर जाना होगा। ताकी मंत्रालय जाने वाले कर्मचारियों को स्टेशन से मंत्रालय तक के लिए बस मिल सके। लोकल ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा रोजाना मंत्रालय जाने वाले कर्मचारियों मिलेगा।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *