PM Surya Ghar Yojana:छत्तीसगढ़ में पीएम सूर्य घर योजना तेजी से लोगों की जिंदगी बदल रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में इस योजना को जमीनी स्तर पर असरदार तरीके से लागू किया गया है। अब लोग अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाकर खुद बिजली बना रहे हैं और हर महीने मोटी बचत कर रहे हैं।
क्या है पीएम सूर्य घर योजना?
भारत सरकार ने 29 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी। इसका मकसद है कि देश के आम नागरिक अपने घर की छत से बिजली पैदा करें और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का फायदा उठाएं। इस योजना के तहत 2 किलोवाट तक की सोलर सिस्टम पर 60% सब्सिडी और 2 से 3 किलोवाट सिस्टम पर अतिरिक्त लागत पर 40% सब्सिडी मिलती है।
सब्सिडी लिमिट 3 किलोवाट तक तय की गई है,
- 1 किलोवाट सिस्टम – ₹30,000
- 2 किलोवाट सिस्टम – ₹60,000
- 3 किलोवाट या उससे अधिक – ₹78,000
सोलर सक्सेस स्टोरी
रायगढ़ जिले के कोड़ातराई गांव के जय नारायण चौधरी ने जनवरी 2025 में 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया। कुल खर्च आया ₹1.90 लाख, लेकिन उन्हें ₹78,000 की सरकारी सब्सिडी मिली, जो सिर्फ 15 दिन में खाते में ट्रांसफर हो गई।
पहले उनका बिजली बिल ₹2,000 से ₹2,500 महीना आता था। अब सोलर लगने के बाद उनका पहला बिल आया सिर्फ ₹10। फरवरी में उन्होंने 325 यूनिट बिजली बनाई, जिसमें से 232 यूनिट खुद इस्तेमाल की और 93 यूनिट ग्रिड को वापस दे दी। नतीजा – बिल माइनस में चला गया।
20 साल तक फ्री बिजली
3 किलोवाट का सोलर सिस्टम महीने में औसतन 300 यूनिट बिजली पैदा करता है। इसका मतलब सालभर में लगभग ₹25,920 की बचत। सिस्टम की लाइफ होती है 25 साल, और इसकी लागत मात्र 4.5 साल में निकल आती है। इसके बाद आप सालों तक बिना किसी खर्च के बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आसान लोन और जल्दी सब्सिडी
अगर आपके पास पूरा पैसा नहीं है तो परेशान न हों। इस योजना के तहत बैंकों से आसान लोन सुविधा भी मिल रही है। सब्सिडी की रकम सीधी आपके खाते में आती है, और वो भी ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ता।
कहां और कैसे लें फायदा?
अगर आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी विद्युत विभाग से संपर्क करें। आवेदन की प्रक्रिया आसान है और जरूरत हो तो स्थानीय एजेंसियां भी इंस्टॉलेशन में मदद करती हैं।