PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ कर दिया है। जिसके बाद हर व्यक्ति को घर पर सोलर एनर्जी लगाने के लिए सब्सिडी मिलेगी। यही नहीं अब लोग अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली के बिल से मुक्ति पा सकते हैं। इस आर्टिकल से हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप भी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकते हैं… और सब्सिडी के साथ अपने घर के लिए मुफ्त बिजली का बंदोबस्त कर सकते हैं…
रूफटॉप सोलर स्कीम का मिलेगा लाभ
अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये पहल की है। इसके लिए उन्होंने पीएम रूफटॉप स्कीम यानी (PM Muft Bijli Yojana) की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की घोषणा सबसे पहले जनवरी की थी। बाद में अंतरिम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी इसके बारे में जानकारी दी थी। इस योजना के तहत भारत में एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा।
Pradhan Mantri Suryodaya Yojana
सभी को मिलेगा फायदा
मुफ्त बिजली योजना (PM Muft Bijli Yojana) से आम लोगों को काफी फायदा मिलेगा। साथ ही सरकार को भी इससे फायदा मिलेगा। इसे इस तरह से समझ सकते हैं। जब आम लोग अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा से बिजली का इस्तेमाल करेंगे। तब उन्हें फ्री में बिजली मिलेगी। इस तरह से एक आम आदमी हर महीने हजारों रुपये की बचत कर पाएगा। वहीं सरकार को देश में अक्षय ऊर्जा के उत्पादन के लक्ष्य को पाने में सफलता हासिल होगी। सौर ऊर्जा की हर व्यक्ति तक पहुंच से भारत ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा।
मिलेगी सब्सिडी
मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के लिए सरकार ने सब्सिडी तय की है। जारी सूचना के मुताबिक, 1 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम के लिए सरकार 30 हजार रुपये की सब्सिडी देगी। वहीं 2 किलोवाट के पैनल के लिए 60 हजार रुपये की और 3 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
कोलैटरल लोन की सुविधा
सब्सिडी के अलावा सोलर पैनल लगाने के दौरान होने वाले दूसरे खर्चों के लिए भी सरकार कदम उठा रही है। सरकार इसके लिए कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाएगी। इस लोन के लिए आम लोगों को कोई कोलैटरल रखने की जरूरत नहीं है। बता दें कि घर की छत पर 3 किलोवाट तक की क्षमता वाले सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिए 7 फीसदी की दर से कोलैटरल फ्री लोन मिल सकेगा।
सब्सिडी के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
• मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) का लाभ लेने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।
• रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी चीजें- बिजली वितरण कंपनी का नाम, ग्राहक नंबर, मोबाइल और ईमेल।
• कंज्युमर/ग्राहक नंबर और मोबाइल नंबर से पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।
• रूफटॉप सोलर स्कीम में अप्लाई के लिए फॉर्म का चयन करें।
• अप्लिकेशन को रीव्यू के बाद मंजूरी मिल जाएगी।
• मंजूरी मिलने के बाद संबंधित डिस्कॉम में रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से पैनल लगवा सकते हैं।
• पैनल लगने के बाद प्लांट डिटेल सबमिट करें
• नेट मीटर के लिए अप्लाई भी करना होगा।
• नेट मीटर लगने और डिस्कॉम के इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल पर कमिशनिंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
• सर्टिफिकेट मिलने के बाद बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसल्ड चेक के साथ सब्सिडी के लिए आवेदन कर दें।
• 30 दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट मे सब्सिडी की रकम आ जाएगी।
https://pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्टर करें।
Positive सार
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana से अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना से लाभार्थियों को 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा। ऊर्जा संरक्षण के दिशा में सरकार का यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।