PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो आमतौर पर नहीं दिखता, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद ग्रामीणों के घर-घर जाकर सर्वे करते दिखे। ये मौका था “मोर दुआर – साय सरकार महाअभियान” का शुभारंभ, जो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत उन लोगों के लिए खास है जिनके पास अब तक पक्का घर नहीं है।
मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान?
15 से 30 अप्रैल तक चलने वाला यह महाअभियान एक खास सर्वे है जिसके तहत उन ग्रामीण परिवारों की पहचान की जा रही है जो अब तक किसी भी हाउसिंग स्कीम से बाहर रह गए थे। इस पहल का फोकस है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार पक्के मकान से वंचित न रहे।
घाटपदमपुर से अभियान का आगाज़
बस्तर जिले के घाटपदमपुर गांव से इस योजना की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री ने की। वे वहां कई परिवारों से मिले, घर देखे, बातचीत की और “आवास प्लस 2.0” मोबाइल ऐप के ज़रिए खुद सर्वे भी किया।
नई उम्मीद
शिलोमणि कश्यप जैसे परिवार जो सालों से पक्के मकान का सपना देख रहे थे, अब इस योजना से काफी उम्मीदें रखे बैठे हैं। वहीं लूदरी कश्यप जैसी महिलाएं इस योजना को अपने परिवार की सुरक्षा और स्थिरता से जोड़कर देख रही हैं।
डिजिटल टच से प्रक्रिया आसान
इस बार सरकार ने तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल किया है। लाभार्थी खुद मोबाइल ऐप के ज़रिए अपना डेटा अपडेट कर सकते हैं। साथ ही GRIH पोर्टल के ज़रिए यह पूरा प्रोसेस पारदर्शी और तेज़ बनाया गया है।
तीन स्टेप्स में पूरा सर्वे
- 15-19 अप्रैल- जिला और ब्लॉक स्तर पर प्लानिंग
- 20-28 अप्रैल- गांव-गांव जाकर घर-घर सर्वे
- 29-30 अप्रैल- रिपोर्ट फाइनल कर राज्य कार्यालय को भेजी जाएगी
अब पक्का घर मिलेगा
लूदरी कश्यप ने बताया कि कच्चे मकान में बरसात के दिनों में उन्हें सांप और दीवार गिरने का डर रहता था। अब इस योजना से न सिर्फ डर खत्म होगा, बल्कि घर की मरम्मत में होने वाला खर्च भी बचेगा।
सीधा संवाद, सीधा समाधान
मुख्यमंत्री ने खुद लोगों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि हर पात्र व्यक्ति को पक्का और सुरक्षित घर मिले। इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
महतारी वंदन योजना से मिली और ताकत
गांव की महिलाओं ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना से आर्थिक मदद भी मिल रही है, जिससे घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई और छोटी-मोटी सेविंग्स भी हो पा रही है।
ये भी पढ़ें
PM Awas Yojna 2.0: पीएम आवास योजन में अब इन्हें भी मिलेगा मकान
2024-25 में लक्ष्य और बड़ा
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल 11.5 लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 9.4 लाख पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं। 1.7 लाख से ज्यादा मकान बन भी चुके हैं। अब मोर दुआर अभियान से बचे हुए लोगों को भी राहत मिलेगी।
Positive सार
“मोर दुआर – साय सरकार” सिर्फ एक सरकारी अभियान नहीं बल्कि उम्मीदों का पुल है, जो गरीब परिवारों को अपने सपनों का घर देने जा रहा है। अब ये सिर्फ योजना नहीं, लोगों की ज़िंदगी बदलने वाला आंदोलन बन चुका है।