Mahtari vandan Yojna: महतारी वंदन के पैसों से यहां बन रहा राम मंदिर

Matari vandan Yojna: महतारी वंदन योजना राज्य सरकार की सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इस योजना में राज्य सरकार महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देती है। गरीब महिलाओं के लिए राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही ये वित्तीय सहायता काफी मददगार साबित हो रही है। सारंगढ़ के दानसरा गांव की महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के पैसों को राम मंदिर बनवाने मे लगा रही है।

महिलाओं के समूह ने किया फैसला

इस फैसले में ज्यादातर गांव की बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं। इन महिलाओं का कहना है कि राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाना हो पाता है या नहीं ये हम कह नहीं सकते। इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना हम अपने महतारी वंदन के पैसों से गांव में ही राम मंदिर बनवा लें। सभी महिलाओं की सोच मिलने के बाद सहयोग मिला और गांव में मंदिर का काम शुरु भी हो गया है।

चंदा भी इकट्ठा कर रही महिलाएं

इन महिलाओं का समूह मंदिर के लिए जुटाई जा रही राशी में से कुछ अंश महतारी वंदन योजना के जुटाती हैं। इसके अलावा जिन पैसों की जरूरत पड़ती है उसके लिए आपसपास के गांव से चंदा जुटा रही हैं। जो नकद देने में असमर्थ होत हैं वो धान या चावल के रूप में दान करते हैं। महिलाओं ने दान में मिले चावल को बेचकर ही 14 हजार रुपए चंदा जमा किया है।

आधा हो चुका है मंदिर का काम

इन महिलाओं की हिम्मत से धीरे-धीरे पैसे जुटते चले गए और मंदिर का काम लगभग आधा पूरा हो चुका है। मंदिर में अब कुछ कामों के साथ फिनिशिंग का काम बचा हुआ है। दानसरा की इन महिलाओं को भरोसा है कि बचा हुआ काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। महिलाओं मंदिर का लोकार्पण सीएम विष्णुदेव साय के हाथों कराना चाहती हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *