Mahatari Vandan Yojna: महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की सबसे लोकप्रिय योजना बनकर सामने आ रही है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को दी जा रही एक हजार रुपए मासिक की सहायता से महिलाएं आत्म निर्भर हो रही । 3 नवंबर को जारी की गई योजना की 10वीं किस्त एक महिला हितग्रही के द्वारा ही जारी कराई गई। यह पहला मौका था जब किसी हितग्राही ने ही योजना की राशि जारी की।
रायगढ़ में हुआ कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की राशि जारी की। इस दौरान उन्होंने हितग्राही सरस्वती यादव से योजना की किस्त जारी कराई। आपको बता दें 3 दिसंबर को जारी हुई किश्त, योजना की 10वीं किश्त थी। इस किश्त में 652 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई। सीएम विष्णुदेव साय के इस पहल की हर किसी ने सराहना की।
पहली बार हितग्राही ने जारी की राशी
आपको बता दें ये पहला मौका होगा जब किसी हितग्राही ने ही योजना की किश्त जारी की हो। सरस्वती यादव महतारी वंदन योजना की हितग्राही हैं। वो मंच पर सीएम से मिलकर योजना के लिए धन्यवाद देने पहुंची थी। तभी सीएम ने उन्हें बटन दबाकर प्रदेश की महिलाओं को किश्त जारी करने का आग्रह का। जिसके बाद सरस्वती यादव ने बटन दबाकर राशि जारी की।