Govt. Schemes: देश के नागरिकों के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकारें समय-समय पर सर महत्वपूर्ण योजनाएं चलाती हैं। लोगों को जरूरत के हिसाब से योजनाओं का लाभ और सुविधा भी दी जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ खास योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका फायदा उठाकर आप अपने जीवन को बेहतर दिशा दे सकते हैं।
महतारी वंदन योजना
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना (Govt. Schemes) चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत सरकार की ओर से महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए ₹1000 की राशि बैंक अकाउंट में दी जाती है। इस योजना में पात्र महिलाओं को हर माह 1 हजार यानी कि सालाना 12 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।
महतारी वंदन योजना को डिटेल से जानें
सुख सम्मान निधि योजना
सुख सम्मान निधि योजना हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसकी मदद से महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने का काम किया जा रहा है। सरकार की ओर से ₹1500 रुपए इस योजना के तहत दिए जाते हैं। ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच है, वो आवेदन कर सक लाभ ले सकती हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक खास पहल है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को सस्ते आवास प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए घर और घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता देती है। साथ ही इसमें घर बनाने के लिए सब्सिडी और कम ब्याज पर लोन की भी सुविधा है।
कैसे मिल सकता है आपको भी अपना घर?
राम लला दर्शन योजना
ऐसे लोग जो भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या जाना चाहते हैं। लेकिन पैसों की कमी की वजह से वो यात्रा नहीं कर सकते हैं। उनके लिए छत्तीसगढ़ सरकार श्रीरामलला दर्शन योजना (Ramlala Darshan Yojana) चला रही है। इसमें पात्र हितग्राहियों को अपने नियत स्थान से आने और जाने की फ्री सुविधा दी जा रही है।
योजना की पूरी जानकारी यहां फ्री में कर सकते हैं आयोध्या राम मंदिर के दर्शन!
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
गरीबों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा (Govt. Schemes) की पहुंच हो सके। इसलिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) की शुरूआत की है। Ayushman Bharat Yojana का लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के परिवारों को मिल रहा है।
पढ़ें योजना की पूरी जानकारी Ayushman Yojana का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?
Positive सार
ये सरकारी योजनाएं हमें कहीं न कहीं एक बेहतर जीवन की तरफ ले जाती हैं। सरकार मदद और हमारे अवेयर रहने से ही हम भारतीय नागरिक होने का अधिकार ले सकते हैं। ताकि हम खुद के साथ अपने आने वाले जनरेशन और समाज को सही दिशा दे सकें।