Free Coaching: कांकेर जिला प्रशासन ने एक ऐसी पहल की है जो स्थानीय छात्रों को उनका लक्ष्य पाने में मदद करेगा। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देश में छात्रों को फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने की शुरुआत की गई है। कोचिंग के साथ छात्रों को करियर गाइडेंस भी दी जाएगी।
“मावा मोदोल” नाम से बनी योजना
इस योजना को ‘मावा मोदोल’ नाम दिया गया है। यह योजना जिला पंचयात मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी के मार्गदर्शन में शुरु हो रही है। योजना के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों के आदिवासी छात्रों के साथ दूसरे छात्र भी लाभ ले सकते हैं। यहां पीएससी, रेलवे, व्यापम, पुलिस, शिक्षक भर्ती जैसी तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बिना किसी शुल्क के कराई जाएगी।
कहां लगेगी क्लास?
छात्रों को मिलने वाली यह निशुल्क कक्षाएं विकासखंड मुख्यालय भानुप्रतापपुर में शुरु की जा रह है। जिले के केंद्र में कोचिंग शुरु करने से ज्यादा से ज्यादा छात्र इसका लाभ ले सकेंगे। जिन्हें इस योजना का लाभ लेना है वो छात्र बार कोड या लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं को स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा उसके बाद उनका एडमिशन हो जाएगा।
क्या-क्या सुविधा मिलेगी?
कोचिंग सेंटर में हर सब्जेक्ट के लिए एक्सपर्ट टीचर उपलब्ध होंगे। बिना किसी शुल्क के सभी जरूरत की किताबों की लाइब्रेरी और डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। तैयारी के साथ-साथ समय-समय पर मॉक टेस्ट भी लिया जाएगा। इतना ही नहीं एक्सपर्ट से करियर काउंसलिंग भी की जाएगी।