Chhattisgarh government scheme: छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में सामाजिक विकास, महिलाओं के उत्थान, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी स्कीम शामिल है। गांव से लेकर शहरों तक लोग इन योजनाओं
(Schemes of Chhattisgarh government)का लाभ लेकर अपना जीवन बदल रहे हैं। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ सरकार की 5 प्रमुख योजनाओं के बारे में।
महतारी वंदन योजना (mahatari vaadan yojna)
छत्तीसगढ़ सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ सबसे ज्यादा चर्चित योजना है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सरकार की तरफ से हर महीने 1,000 रुपए की राशी दी जाती है। इसके लिए हितग्राही महिलाओं को विवाहित होना जरूरी है। ऐसी महिलाएं जो खुद या उनके पति सरकारी सेवाओं में नहीं है वो महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं। सरकार अब तक महिलाओं के खाते में योजना की 7 किस्त डाल चुकी है।
दाई दीदी मोबाइल क्लिनिक योजना (dai didi clinic yojna)
यह योजना ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं और लड़कियों के लिए शुरु की गई है। इसके तहत एक वैन या बस को मोबाइल क्लिनिक में बदला गया है। यह बस वैसे ग्राणीण इलाकों में जाकर महिलाओं का इलाज करती है, जहां आस-पास अच्छी स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। ये मोबाइल क्लीनिक शहरी इलाकों के उन लोगों का भी इलाज करती है जो झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं। मोबाइल क्लीनिक में महिला डॉक्टर्स और नर्स की पूरी टीम रहती है।
भगिनी प्रसूति सहायता योजना (bhagini prasuti sahayata yojana)
यह योजना ऐसे श्रमिकों के लिए है जो श्रम कार्यालय में पंजीकृत हैं। ऐसी महिला मजदूरों या मजदूरों की पत्नी को पहले दो बच्चों के जन्म पर 1,000 रुपए की सहयाता दी जाती है। इसके लिए मजदूरों का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। साथ ही गर्भवती महिला का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम या डॉक्टर के द्वारा बच्चे के जन्म का सत्यापन होना जरूरी है। योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे के जन्म के 90 दिनों के अंदर आवेदन करना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना (mukhyamantri samagra rural vikas yojana)
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना राज्य के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए बनाया गया है। योजना के तहत गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कंस्ट्रक्शन वर्क को स्वीकृति दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत गांव में गली, पंचायत भवन, मुक्तिधाम, निर्मलघाट, आंगनबाड़ी भवन निर्माण जैसे काम कराए जाते हैं।
विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना (vivekananda yuva protsahan yojana)
विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देकर सामाजिक विकास में उनकी सहभागिता तो प्रोत्साहित करना है। युवाओं को योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण, कृषि विकास और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही युवाओं के अंदर पारंपरिक खेलों के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए भी काम किया जाता है।