CG Bijli Bill Half: 1 दिसंबर से 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ!

Chhattisgarh Bijali bill: छत्तीसगढ़ के आम बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने वाली घोषणा विशेष विधानसभा सत्र में हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाफ बिजली बिल योजना का दायरा बढ़ाते हुए बड़ा निर्णय लिया है। अब 100 यूनिट की जगह 200 यूनिट बिजली खपत तक उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा। यह फैसला प्रदेश के 36 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बड़ा राहत पैकेज माना जा रहा है और इसका लागू होना 1 दिसंबर से होगा।

200 यूनिट तक पूरा लाभ

  • उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
  • जिन घरेलू उपभोक्ताओं की 200 यूनिट तक खपत है, उन्हें पूरा हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा।
  • इससे लाखों परिवारों को बिजली खर्च में तुरंत राहत मिलेगी।
  • यह योजना “half bill, double relief” के सिद्धांत पर आधारित है।
  • 200 से 400 यूनिट वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा फायदा 1 वर्ष तक विशेष छूट

सरकार का महत्वपूर्ण कदम

अब 200 से 400 यूनिट की बिजली खपत वाले करीब 6 लाख उपभोक्ताओं को भी अगले 1 वर्ष तक 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलेगा। इसका उद्देश्य है कि- उपभोक्ता इस 1 वर्ष की अवधि में ‘PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana’ के तहत अपने घरों में सोलर प्लांट स्थापित कर सकें। यानी सरकार सिर्फ राहत नहीं दे रही, बल्कि long-term energy security की दिशा में भी कदम उठा रही है।

अब 200 यूनिट तक राहत देकर सरकार ने इस नाराजगी को कम करने का प्रयास किया है। यह फैसला आम उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत भी देगा और राजनीतिक संतुलन भी साधेगा।

बिजली खर्च में कटौती

 200 यूनिट तक आधा बिल पूरे प्रदेश के घरों में बढ़ेगी रोशनी और घटेगा खर्च।” यह निर्णय न सिर्फ बिजली उपभोक्ताओं के लिए सुखद है, बल्कि छत्तीसगढ़ की pro-people policy approach को भी मजबूत करता है।

ये भी देखें

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *