Bihan Yojana Success Story: बिहान योजना से अनीता की नई पहचान!

Bihan Yojana Success Story: भारत के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत बिहान योजना शुरू की गई है। यह योजना आज हजारों महिलाओं की जिंदगी बदल रही है। ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है मुंगेली जिले के सुरदा गांव की रहने वाली अनीता पटेल की, जिन्होंने बिहान योजना के सहारे अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालकर आर्थिक मजबूती हासिल की।

संघर्ष से सफलता तक का सफर

अनीता पटेल के पास महज़ 1 एकड़ जमीन थी। पति और तीन बच्चों के साथ गुज़ारा करना बहुत मुश्किल था। आय इतनी कम थी कि बच्चों की पढ़ाई भी अधूरी छूटने लगी। लेकिन तभी बिहान योजना उनके जीवन में उम्मीद की किरण बनकर आई।

“मां शाकम्भरी स्व-सहायता समूह”

  • अनीता ने अपने गांव की महिलाओं को जोड़कर “मां शाकम्भरी स्व-सहायता समूह” बनाया।
  • समूह को 15,000 रुपये की चक्रीय निधि और
  • 60,000 रुपये का सामुदायिक निवेश कोष मिला।

इस राशि का उपयोग अनीता ने सब्जी की खेती शुरू करने में किया। जैसे-जैसे खेती का दायरा बढ़ता गया, शासन की मदद से उन्हें 1 लाख रुपये का बैंक ऋण भी उपलब्ध हुआ।

सब्ज़ियों से सालाना ढाई लाख कमाई

  • आज अनीता अपनी बाड़ी में ग्राफ्टेड मिर्ची, भाटा और अन्य सब्ज़ियां उगाती हैं।
  • उनकी सालाना आय लगभग ₹2.5 लाख हो गई है।
  • पास में ही मुंगेली मंडी होने से उन्हें सब्ज़ियों की बिक्री और नगद भुगतान में आसानी मिलती है।

आत्मनिर्भरता की मिसाल

अनीता बताती हैं कि “बिहान योजना” से जुड़ने के बाद न सिर्फ परिवार चलाना आसान हो गया, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी मज़बूत हुई है। अब वह अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के सपनों को पूरा कर पा रही हैं। साथ ही उन्होंने अन्य महिलाओं से भी अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें।

आभार और प्रेरणा

अनीता ने शासन-प्रशासन और कलेक्टर का आभार जताते हुए कहा कि बिहान योजना ने उन्हें नया आत्मविश्वास दिया है। आज वह सिर्फ अपने परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे गांव की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।

Positive सार

बिहान योजना (Bihan Yojana) ने साबित कर दिया है कि अगर अवसर मिले तो ग्रामीण महिलाएं भी आर्थिक स्वतंत्रता (Economic Empowerment) हासिल कर सकती हैं। अनीता पटेल की यह कहानी इस बात का जीवंत उदाहरण है कि सही मार्गदर्शन और सरकारी सहयोग से महिलाएं गरीबी की जंजीरों को तोड़कर सफलता की उड़ान भर सकती हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *