Bastar Guide: बस्तर के युवाओं को मिल रही गाइड की प्रोफेशनल ट्रेनिंग

Bastar Guide: छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई पहल कर रही है। बस्तर जो की छत्तीसगढ़ के सबसे सुंदर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है, यहां लगभग पूरे साल टूरिस्ट आते हैं। बस्तर के धुड़मारास को इंटरनेशनली पहचान मिलने के बाद अब टूरिस्ट और भी बढ़ने की उम्मीद है। इसी दिशा मेंं कदम बढ़ाते हुए दंतेवाड़ा जिला प्रशासन स्थानीय लोगों को (Bastar Guide)गाइड के तौर पर ट्रेनिंग दे रही है। इससे अब टूरिस्ट्स का बस्तर घूमने का एक्सपेरियंस और भी बेहतरीन होगा।

लाइवलीहुड कॉलेज में होती है ट्रेनिंग

युवाओं को (Bastar Guide) गाइड के तौर पर प्रशिक्षण दंतेवाड़ा के लाइवलीहुड कॉलेज में दिया जाता है। यह ट्रेनिंग पूरी तरह से निशुल्क और रेसिडेंशियल है। युवा लाइवलीहुड कॉलेज में रहकर ही ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं। ट्रेनिंग के बाद जिला प्रशासन के द्वारा युवाओं को गाइड या होम स्टे के लिए खुद का रोजगार शुरु करने के लिए जरूरी सहयोग देने की भी योजना है।

गाइड बनने के लिए क्वालिफिकेशन

होम स्टे गाइड या टूरिस्ट गाइड बनने के लिए किसी भी बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इस साल (2024) में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने सितंबर में ट्रेनिंग के लिए आवेदन मंगाए थे। अभी उन सभी युवाओं की ट्रेनिंग हो रही है जिन्होंने आवेदन किया था। इस ट्रेनिंग प्रोगराम में महिला गाइड और पुरुष गाइड दोनों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

ट्रेनिंग में क्या सिखाया जाता है?

प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। उन्हें नाइट कैंपिंग में कैंप लगाने और सुरक्षा से जुड़ी चीजें सिखाई जाती है। इसके साथ ही ट्रैकिंग की भी ट्रेनिंग दी जाती है। इस पूरे प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को टूरिस्ट के किस तरह से बात करनी है उनसे कैसे डील करनी है ये भी सिखाया जाता है। बस्तर की आदिवासी संस्कृति और यहां के देवी-देवताओं के बारे में डिटेल जानकारी देना ट्रेनिंग का अहम हिस्सा है।

Also, Read- https://seepositive.in/category/govt-schemes/

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *