Ayushman Yojana का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?

Ayushman Bharat Yojana (PMJAY): गरीब लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) की शुरूआत की। योजना को लेकर कई बार लोगों में ये कन्फ्यूजन रहता है कि उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं और योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है। जानते हैं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।

कौन ले सकता है योजना का लाभ?

Ayushman Bharat Yojana का लाभ ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों के परिवारों को मिलेगा। खास बात ये है कि इस योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी होता है। लेकिन हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) नहीं बनता है। इसके लिए कुछ नियम सरकार ने बनाए हैं।

क्या है पात्रता के मापदंड?

इस योजना में शामिल होने के लिए आपका पात्र होना जरूरी है। पात्र होने पर ही आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card Apply Online) जारी होता है। आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat card online) जारी हो जाने के बाद बीमारी की स्थिति में देश के किसी भी लिस्टेड हॉस्पिटल से सुविधा ली जा सकती है। इस कार्ड को बीमारी के समय दिखाकर 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज का लाभ मिलता है।  

हेल्थ सेक्योरिटी देता है ये स्कीम

 Ayushman Bharat scheme हेल्थ सिक्योरिटी के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस स्कीम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अंतर्गत आने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है।

किसे मिलेगा योजना का लाभ?

आयुष्मान भारत योजना जरूरतमंद लोगों को हेल्‍थ कवरेज देती है। इसमें शामिल लोगों की आय बहुत कम होती है। प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के उन परिवारों को मिलता है जिनका घर कच्‍ची दीवार और कच्‍ची छत का हो। साथ ही जिनके परिवार में 16- 59 साल की आयु के बीच कोई सदस्‍य नहीं है,वो भी इस योजना के लिए पात्र होते हैं। वहीं आदिवासी एससी/एसटी, भूमिहीन परिवार, दिहाड़ी मजदूर या ऐसा परिवार जिसमें दिव्‍यांग हैं उन्हें भी आयुष्‍मान भारत योजना (Ayushman Yojana Eligibility) का फायदा मिलता है।

READ MORE 55 रुपए जमा करने पर किसानों को मिलेंगे 3000

आयुष्‍मान योजना की योग्यता चेक करें

  • ऑफिशिल वेबसाइट pmjay.gov.in/ पर जाएं
  • ‘am i eligible’ पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें
  • मोबाइल के ओटीपी को दर्ज करे
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद एक नया पेज खुलेगा
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके सर्च पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर पूरी डिटेल मिल जाएगी
  • इससे पता लगा जाएगा कि आयुष्‍मान गोल्‍डन कार्ड के लिए आप पात्र हैं या नहीं
  • इसके अलावा आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Card 2024) की ज्यादा जानकारी के लिए 14555 पर कॉल करें।
Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *