Amrit Bharat Station Scheme: छत्तीसगढ़ को रेल कनेक्टिविटी का हाईटेक तोहफा!

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसमें छत्तीसगढ़ के भी 5 स्टेशनों को नया रूप दिया गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अंबिकापुर स्टेशन पर मौजूद रहे और इसे प्रदेश के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

5 स्टेशन अब होंगे वर्ल्ड क्लास

  • रेलवे के इस मेगा प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ के जिन स्टेशनों को अपग्रेड किया गया है, वे अब वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होंगे।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अंबिकापुर जैसे आदिवासी बहुल इलाके भी हाईटेक रेल नेटवर्क से जुड़ गए हैं, जिससे लोगों की लाइफ आसान होगी और क्षेत्र में विकास को रफ्तार मिलेगी।

क्लासिक लुक के साथ मॉर्डन फील

  • नए रूप में तैयार इन स्टेशनों में न सिर्फ अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, बल्कि लोकल कला, संस्कृति और परंपराओं को भी डिजाइन का हिस्सा बनाया गया है।
  • हर स्टेशन का लुक और इंटीरियर उस इलाके की पहचान को दर्शाता है, जिससे यात्रियों को स्थानीयता का भी अनुभव मिलेगा।

यात्री सुविधाओं में जबरदस्त अपग्रेड

इन हाईटेक स्टेशनों में यात्रियों के लिए जो सुविधाएं जोड़ी गई हैं, वो हैं,

  • हाई मास्ट लाइटिंग- स्टेशन परिसर अब रात में भी जगमगाएगा।
  • मॉर्डन प्रतीक्षालय- यात्रियों के बैठने के लिए साफ-सुथरे और आरामदायक वेटिंग एरिया।
  • एंट्री-एग्जिट गेट्स- सुगम आवाजाही के लिए स्मार्ट एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स।
  • डिजिटल डिस्प्ले और कोच गाइड- हर कोच और प्लेटफॉर्म की जानकारी अब स्क्रीन पर लाइव।
  • दिव्यांगजन के लिए रैंप- व्हीलचेयर यूजर्स के लिए बिना रुकावट सफर।
  • आकर्षक साज-सज्जा- स्टेशन अब दिखेगा खूबसूरत और फोटोजेनिक।
  • मॉर्डन टॉयलेट और टिकट काउंटर- साफ-सुथरे वॉशरूम और फास्ट सर्विस टिकटिंग।

अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है?

  • यह योजना रेलवे मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है, जिसका मकसद भारत के स्टेशनों को इंटरनेशनल लेवल की सुविधाओं से लैस करना है।
  • कुल 1337 स्टेशनों को इस योजना के तहत डेवलप किया जा रहा है, जिसमें अब तक 100 से ज्यादा स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं।

डिजिटल इंडिया

ये स्टेशन सिर्फ एक ट्रैवल पॉइंट नहीं रह गए हैं, बल्कि डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम हैं। यात्रियों को अब स्मार्ट सफर मिलेगा। जिसमें समय की बचत, बेहतर अनुभव और सुविधाओं का फुल पैकेज होगा।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *