Tree Ambulance: अगर आपको कोई बीमार पेड़ दिखता है। तो आप क्या करते हैं? आप उसकी देखभाल के लिए कॉलोनी में माली खोजेंगे। किसी जिम्मेदार व्यक्ति को कहेंगे। ज्यादा होगा तो आप खुद उस पेड़ की देखभाल करेंगे। लेकिन भारत का एक शहर ऐसा है जहां पेड़ों के इलाज के लिए एंबुलेंस सुविधा दी जा रही है। ये सुविधा है ट्री एंबुलेंस की। जिसे राजधानी दिल्ली में शुरू किया गया है।
NDMC की पहल से पेड़ों का इलाज
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने इसे शुरू किया है। NDMC ने अपने क्षेत्र में पेड़ों को बीमारी से बचाने के लिए इस खूबसूरत पहल को शुरू किया है। हरियाली को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है। NDMC ने “ट्री एम्बुलेंस सेवा” लॉन्च किया है। इस मुहिम के तहत पालिका परिषद इलाके में बीमार पेड़ों को सही इलाज देता है।
ट्री एम्बुलेंस का लक्ष्य
NDMC ट्री एम्बुलेंस (Tree Ambulance) की सहायता से 1.80 लाख पेड़ों की देखभाल की जाएगी। ये एंबुलेंस पेड़ों को बीमारियों, कीटों और दीमकों से सुरक्षा देने का काम करेगी। ट्री एम्बुलेंस से पेड़ों की सर्जरी और उपचार के माध्यम से भी पेड़ों के खोखले तने को नया जीवन देने का काम होगा।
पेड़ों को जीवनदान
खराब होते पेड़ों को इस पहले से नया जीवनदान मिलेगा। इस प्रक्रिया के तहत पेड़ों के संक्रमित या खोखले हिस्से को पेड़ों से अलग करने, ब्रश से साफ करने, ठीक से धोने, संक्रमित भाग पर दवाईयों का छिड़काव, फफूंदनाशक लगाने का काम किया जाएगा। इससे खराब पेड़े फिर से जीवित हो पाएंगे।
ट्री एम्बुलेंस में सुविधाएं
ट्री एम्बुलेंस (Tree Ambulance) को NDMC कई सुविधाओं से लेस बनाया है। इसकी सबसे खास बात ये है कि ये पूरी तरह से इको फ्रैंडली है। ये एक CNG वाहन है जिस पर 750 लीटर और 250 लीटर पानी स्टोर करनी की क्षमता है। इसमें पानी के 2 टैंक के साथ जेटिंग पम्प और एक उच्च दबाव पंप को भी लगाया गया है। इसमें अनेक उपकरण, कीटनाशक, कवकनाशी और फफूंदनाशक एक साथ ले जाया जा सकता है।
ट्री एम्बुलेंस के स्टाफ
ट्री एम्बुलेंस (Tree Ambulance) में कई प्रशिक्षित स्टाफ अपनी सेवा देंगे। इस टीम को पेड़ों के स्वास्थ्य की जांच करने और नियमित आधार पर उपचार की ट्रेनिंग दी गई है। पेड़ों की धुलाई के लिए कीट संक्रमण, खोखले या सूखने वाले पेड़ों से संबंधित फील्ड स्टाफ अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह से जागरूक है।
READ MORE Biological identity of trees
Positive सार
ट्री एम्बुलेंस (Tree Ambulance) एक खास पहल है। इससे खराब पेड़ों में नई जान आएगी और हरियाली भी बढ़ेगी। NDMC की इस पहल को और भी कई राज्यों में शुरू करनी चाहिए। जिससे बड़े पेड़ों को खास देखभाल मिल सकेगी।