Spring Session Travel का बना रहे प्लान, एक्सप्लोर करें ये 5 डेस्टिनेशन!

Spring Session Travel: क्या आपको ट्रैवलिंग का शौक है? क्या आप हमेशा नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करते रहते हैं लेकिन अब स्प्रिंग और फिर गर्मियों के सीजन से आप परेशान हैं। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे सीजन में आपको कहां एक्सप्लोर करना चाहिए हम आपको बताते हैं…

वैली ऑफ फ्लावर्स (Valley of Flowers)

स्प्रिंग सीजन में आपको यहां जरूर जाना चाहिए। मौसम के लिहाज से अनुकूल, बेहतरीन और खूबसूरत जगहों में से एक है। वैली ऑफ फ्लावर्स उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद है। यहां पर आप स्प्रिंग सीजन की सुंदरता को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल ये जगह 87.50 वर्ग कि.मी के क्षेत्रफल में फैला है। यहां आपको हजारों किस्म फूल देखने को मिल जाएंगे।

दार्जिलिंग

दार्जलिंग काफी खूबसूरत प्लेस है। Spring Session Travel की लिस्ट में आप इसे जरूर शामिल करें। दार्जिलिंग की हसीन वादियों में आप कुछ खास ही महसूस करेंगे। दार्जिलिंग यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित है। हिमालय की चोटियों के बीच में मौजूद दार्जिलिंग बांग्लादेश, भूटान और नेपाल देशों की सीमा पर है।

ट्यूलिप गार्डन

बसंत ऋतु में घूमने का जिक्र हो रहा है तो जम्मू कश्मीर के श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन जरूर घूमना चाहिए। श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन भारत की एक ऐसी जगह है, जहां बसंत ऋतु में विश्व के हर कोने से लोग घूमने जाते हैं। डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच में ये पार्क स्थित है। लगभग 30 हेक्टेयर में फैला ये गार्डन काफी सुंदर है।

मुन्नार

Spring Session Travel में आप मुन्नार भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। दक्षिण भारत की सबसे सुंदर जगहों में इसका नाम है। स्प्रिंग सीजन में मुन्नार की खूबसूरती अपने सबसे सुंदर रूप में होती है। इस समय मुन्नार हिल स्टेशन हरियाली और रंग-बिरंगे फूलों से भरा होता है।

Positive सार

Spring Session Travel की लिस्ट तैयार कर रहे हैं। तो भारत बेस्ट है यहां पर कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जो आपको आश्चर्य में डाल देंगी। ठंड, बरसात और समर सभी मौसमों के हिसाब से भी भारतीय पर्यटन स्थल काफी रिच है। कहीं भी एक्सप्लोर करने से पहले आप मौसम से लेकर पूरी जानकारी जुटाएं ये आपके सफर को हसीन बनाती है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *