सोलर टेक्नोलॉजी है भारत का भविष्य, जानें कैसे?

Solar Energy:

सोलर टेक्नोलॉजी एनर्जी का वो रूप है जो भविष्य के तौर पर दिखाई दे रहा है। इसके फायदे और पर्यावरणीय लाभ को देखते हुए हाल के दिनों में प्रचलन काफिब्तेज से बढ़ा है। बड़े संगठनों और व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए घरों में सौर ऊर्जा को एकीकृत किया जा रहा है।

आम लोगों के जीवन का बन रहा हिस्सा

आज 10 में से 6 लोग अपने घरों में सोलर एनर्जी से संबंधित इक्विपमेंट इस्तेमाल करते हैं। जिसमे सोलर एयर कंडीशनर, सोलर इन्वर्टर, सोलर रेफ्रीजिरेटर और सोलर इंडक्शन चूल्हा का इस्तेमाल शामिल है। सौर ऊर्जा का नवीकरणीय ऊर्जा का विकल्प होना और पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा आपूर्ति ही लोगों के आकर्षण की वजह नही है बल्कि लोगों का झुकाव इस तरफ इसलिए भी हुआ है क्योंकि इसके फायदे भविष्य में भी दिखाई देते हैं। जिनमें शामिल है…

  • ऊर्जा हेतु आत्मनिर्भरता
  • इलेक्ट्रिक बिल से मुक्ति
  • कम लागत और लॉन्ग टर्म सेविंग
  • लो मैनटैनिंग कॉस्ट आलो मैनटैनिंग कॉस्ट जैसे फायदे।
  • कई कम्पनियाँ अपने यूजर्स के लिए भी सौर पैनल स्थापना प्रक्रिया को सरल बना रही है, ताकि उपभोक्ता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

ऐसे काम करता है सोलर पैनल

सौर पैनलों में जैसे सिलिकॉन से बनी फोटोवोल्टिक (पीवी) सेल्स होती हैं जो सूर्य से फोटॉन नाम के मौलिक कणों को ऑब्जर्व करती हैं। जब पैनल द्वारा इसे ऑब्जर्व किया जाता है, तो फोटॉन अर्धचालक सामग्री के परमाणुओं से इलेक्ट्रॉनों को छोड़ने का काम करते हैं और सेल के भीतर इन इलेक्ट्रॉनों का फ्लो एक इलेक्ट्रिक फ्लो बनाता है जिसे हम अपने सर्किट में डायरेक्ट कर सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो सोलर पैनल से सूर्य के प्रकाश से विद्युत ऊर्जा प्राप्त किया जाता है।

सौर पैनलों को कहीं भी सूरज की रोशनी की प्रचुरता के साथ रख सकते हैं। इसे खुले मैदान या छत। पैनल जितनी ज्यादा रोशनी के संपर्क में होगा, बिजली उत्पादन की क्षमता उतनी ही ज्यादा होगी। औसत सौर पैनल लगभग 25-30 सालों तक काम करती है। इस समय के बाद भी सौर पैनल बिजली का प्रोडक्शन करते हैं।


सौर ऊर्जा और भविष्य

सौर ऊर्जा भविष्य के लिए सबसे विश्वसनीय और अधिक मात्रा में मिलने वाली ऊर्जा स्रोतों में से एक है। ऐसे में ये माना जा सकता है कि सौर ऊर्जा के इस्तेमाल में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। आने वाले समय में भी इसके ऊर्जा परिदृश्य में और भी वृद्धि हो सकती है। पिछले कुछ वर्षों में सौर ऊर्जा की लोकप्रियता बढ़ी है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *