Plant Protection in winter: सर्दियों में कैसे करें पौधों की देखभाल?

Plant Protection in winter: गार्डनिंग कई लोगों के लिए सिर्फ शौक ही नहीं बल्कि पैशन होता है। यही वजह है कि उसकी देखभाल भी कई लोग बच्चों की तरह करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि मौसम की मार पौधों पर पड़ती है यही वजह है कि पौधों की देखभाल एक बड़ा काम होता है। इसके अलावा भी सर्दियों में तापमान बहुत कम होता है। वहीं कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो सर्दियों में मुरझा जाते हैं और ठीक से केयर नहीं मिलने की वजह से मर जाते हैं। कुछ हैक्स के इस्तेमाल से आप पौधों की सुरक्षा कर सकते हैं। 

ओवरवाटरिंग न करें

सर्दी के मौसम में पौधों को कम पानी देना चाहिए। ज्यादा पानी देने से पौधों के मरने के चांस होते हैं। इसलिए विंटर सीज़न में मिट्टी की परत 2-3 इंच तक चेक करना सही होता है, लेकिन ये ध्यान रखें कि पौधे सूखने न लगे। 

अधिक खाद न दें

विंटर सीजन में पौधों की ग्रोथ धीमी होती है। ऐसे में अधिक खाद देने से पत्तियां खराब हो जाती हैं और पौधा मर भी सकता है। 

मल्चिंग से करें देखभाल (Mulch To Protect Plants)

सर्दी में पाले की समस्या से पौधों को बचाने के लिए मल्चिंग करना सबसे जरूरी होता है। मल्चिंग एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमें पौधों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए घास, पुआल, लकड़ी की छीलन या न्यूज़पेपर का इस्तेमाल होता है। यह सभी ऑर्गेनिक मल्च हैं जो मिट्टी में नमी बनाए रखने और खरपतवार को रोकने में मददगार साबित होते हैं। सर्दियों के सीज़न में पौधों को बचाने के लिए 3-5 इंच मोटी परत वाली मल्चिंग की जाती है। 

पौधों को इनडोर रखें (Keep Plants Indoors To Protect Winter)

सर्दी के मौसम में कोहरा और पाला दोनों ही पौधों के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में पौधों को आउटडोर वाले पौधों को घर के अंदर लाकर रख सकते हैं ताकि उन्हें कमरे का तापमान मिलता रहे। हालांकि पौधों को धूप वाली जगह या खिड़की के पास रखें ताकि उन्हें सूर्य की रोशनी भी मिलती रहे। 

पौधों को कवर कर रखें (Cover Plants Kept Outside In Winter)

आमतौर पर जो पौधें आपके गार्डन में लगे होते हैं उन्हें घर के अंदर नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे में आप उन पौधों को सर्दी से बचाने के लिए उन्हें पॉलीथीन, फैब्रिक प्लांट कवर, कार्डबोर्ड बॉक्स या प्लास्टिक बॉक्स से ढककर सुरक्षा दे सकते हैं। 

प्रूनिंग से दें सुरक्षा (Pruning To Protect Plants From Winter)

सर्दी के सीज़न में अक्सर पत्तियां मुरझा जाती है और वह सड़ भी जाती हैं। ऐसे में आपको पौधों की सूखी और खराब  टहनियों और पत्तियों को कैंची की मदद से काटते रहना होता है। ठंड में पौधों की किसी भी तरह के वायरस से बचाने के लिए प्रूनिंग बेस्ट ऑप्शन होता है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *