Plant care: पौधों को बीमारियों से कैसे बचाएं, काम आएंगे ये घरेलू तरीके!

Plant care: गार्डनिंग के शौकिन लोगों के लिए पेड़-पौधे बच्चों की तरह होते हैं। वो बिजी समय में भी पेड़ों की देखभाल करने के लिए समय निकाल लेते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए हम लेकर आए हैं कुछ नई जानकारी जो गार्डनिंग करते वक्त बहुत काम आएगी। दरअसल पेड़-पौधों पर लगने वाले कीट हमेशा परेशान करते हैं, ज्यादा पेस्टीसाइट का इस्तेमाल भी पौधों को नुकसान पहुंचाता है। इसके लिए आप कुछ घरेलू हैक्स अपना सकते हैं। जिससे आपके पेड़-पौधे सुरक्षित रहेंगे…

प्राकृतिक कीटनाशक

पौधों को हरा-भरा और स्वस्थ रखने के लिए बाजार में मिलने वाले पेस्टीसाइड की जगह आप नैचुरल पेस्टीसाइड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी मदद से प्लांट्स में कीड़े नहीं लगेंगे और पौधों को प्राकृतिक देखभाल भी मिलेगी। जानते हैं इन्हें घर पर ही कैसे तैयार किया जा सकता है।

1.नीम तेल का स्प्रे

नीम में मौजूद एंटिफंगल गुण पेड़-पौधों को सुरक्षा देते हैं। पौधों में लगे एफिड्स, माइट्स, स्केल और दूसरी तरह के कीटों को भगाने में ये मददगार होते हैं। इसके अलावा आप नीम की पत्तियों को पीसकर उसके पानी को भी पौधों में छिड़क सकते हैं।

2.साबुन के पानी से मिलेगा लाभ

पौधों में लगे एफिड्स और स्पाइडर माइट्स से छुटकारा पाने के लिए आप साबुन के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 5 चम्मच डिशवॉश और 4 कप पानी लें और इस पानी को बोतल में भरकर 24 घंटे के लिए स्टोर कर दें। फिर इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों पर स्प्रे करें। ध्यान रहे इनके ज्यादा इस्तेमाल से बचें।

3.गुलदाउदी फूल स्प्रे से मिलेगा लाभ

पाइरेथम स्प्रे को आप सूखे हुए गुलदाउदी के फूलों से तैयार कर सकते हैं। गुलदाउदी को ही Chrysanthemum भी कहते हैं। इसे बनाने के लिए गुलदाउदी के फूल का चूरा बनाकर रख लें। इसके बाद इसके चूरे को डिश सोप और पानी में मिक्स करके स्टोर कर दें। फिर स्प्रे बॉटल में भरकर पौधों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से पौधे पर लगे कीड़े नहीं बचेंगे।

4.अंगूर के रस या संतरे के छिलके भी कारगर

अंगूर के रस या संतरे के छिलके को मिलाकर लिक्विड तैयार कर लें। इससे पौधों में लगने वाले घोंघे और स्लग को खत्म किया जा सकता है।

5.हर्बल पानी स्प्रे

इसे बनाने के लिए आप अजवायन, लहसुन, मेंहदी, पुदीना के तेल या फिर पत्तियों को पानी में भिगोकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। अब पत्तियों को कुचल कर पानी में डालकर मिलाएं। 2-3 तीन दिन बाद इस पानी को बोतल में भरकर पौधों में लगे कीड़ों पर स्प्रे कर दें।

Positive सार

पेड़ पौधे नेचर का आधार हैं। पेड़ पौधों से जमीन और पानी भी जुड़े हैं इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि इनके बचाव के लिए पेस्टीसाइड का इस्तेमाल करने की बजाय नेचुरल तरीकों को यूज किया जाए ताकि हम मिट्टी और पौधों सभी को बचा सकें।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *