यहां है भारत का पहला कार्बन फ्री टॉयलेट, जानें इसे बनाने में वेस्ट प्लास्टिक बैग्स का क्या है योगदान?


यंग माइंडस और उनके शानदार इनोवेशन हमारी असली संपदा है, अगर इनका इस्तेमाल सही जगह किया जाए। हाल के दिनों में पर्यावरण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचान वाले कारकों को खत्म करने की दिशा में युवा आगे आए हैं। ऐसी ही युवाओं में से एक है रूहानी वर्मा, जिनकी सोच और प्रयास किसी को भी इंस्पायर कर सकती है।

दरअसल अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पार्किंग के पास एक रंगीन इग्लू के आकार का स्ट्रक्चर किसी को भी प्रेरित कर सकता है। यह हर किसी को अपनी ओर सहसा खींच लेगा।  इस सुन्दर स्ट्रक्चर को देखकर कोई भी अंदाज़ा नहीं लगा सकता है कि ये एक पब्लिक टॉयलेट है। इससे भी खास बात ये है कि ये टॉयलेट वेस्ट प्लास्टिक बैग से बना है। है न कमाल की बात।


बनाने में नहीं हुआ किसी भी प्राकृतिक रिसोर्स का इस्तेमाल

इस पब्लिक टॉयलेट के पास जाने पर एक बोर्ड दिखाई देगा। जिसे देखकर पता लगता है कि ये एक पब्लिक टॉयलेट है जिसे कचरे और प्लास्टिक वेस्ट से बनाया गया है। यह देश का पहला कार्बन नेगटिव टॉयलेट है, जिसे बनाने में किसी भी प्राकृतिक रिसोर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है।


रूहानी वर्मा के बारे में

18 साल की रूहानी वर्मा की सोच और उनके प्रयासों का नतीजा है कि भारत के पास कार्बन नेगेटिव टॉयलेट है। रूहानी जयपुर के जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट हैं। अपने एक इको-प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने एक टॉयलेट बनाने के बारे में सोचा। रूहानी बताती हैं कि सड़क पर पड़े कचरे से उन्हें इस काम को करने की प्रेरणा मिली।  


नाम है स्वच्छ-आलय

रूहानी कहती हैं कि बचपन से ही छोटे-छोटे तरीकों से हमेशा पर्यावरण की देखभाल के लिए वो काम करती थीं। उन्हें अपने आस-पास को साफ रखना बेहद पसंद था, प्लास्टिक कचरे को रीसाइकिल करने का काम भी वो करती थीं। एक बार छुट्टियों में उन्होंने एक आर्किटेक्चर फर्म में इंटर्नशिप की और वहीं उन्हें कचरे से एक स्ट्रक्चर को बनाने के बारे में प्रेरणा मिली। उन्होंने इंटरनेट पर देखा कि लोग कई तरह की तकनीक इस्तेमाल करके लोग प्लास्टिक वेस्ट को उपयोगी बना रहे हैं।


रूहानी ने आर्किटेक्ट श्रीधर राव से संपर्क किया। श्रीधर आर+डी स्टूडियो में पार्टनर हैं, उनकी टीम इस तरह के कामों को अंजाम देती है। रूहानी को उनके काम के लिए आर+डी टीम की रिसर्च और मेन्युफैक्चरिंग दोनों में मदद मिली।

उन्होंने करीबन 4 लाख सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैग्स से 1,000 टाइल्स और 150 लेगो-स्टाइल ईंट तैयार की। उनका कहना है कि अगर इतने प्लास्टिक सड़क पर रहते, तो लगभग 150 किलोमीटर एरिया को गंदा करते। रुहानी का ये आइडिया काफी इंस्पायरिंग है, अगर इस तरह के टॉयलेट पूरे देश में बनें तो प्लास्टिक वेस्ट का एक शानदार विकल्प देश और दुनिया के पास होगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *