Gardening Tips: गार्डनिंग शुरू करने के लिए क्या करें, यहां है जवाब!

Gardening वो जरिया होता है जिससे आप अपनी क्रिएटिवीटी को एक नया रंग-रूप दे सकते हैं। किसी में ये शौक बचपन से होता है तो किसी में समय के साथ आता है। दोनों ही तरह के शौक पर्यावरण के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। गार्डनिंग से जहां आप प्रकृति के करीब होते हैं वहीं घर को भी एक सुंदर लुक देते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप गार्डनिंग तो करना चाहते हैं लेकिन आप फ्लैट्स सिस्टम में रहते हैं तो फिर कैसे अपनी बालकनी में गार्डनिंग शुरू करें। तो परेशान होने की जरूत नही है। अगर आपको टेरेंस गार्डनिंग का कोई एक्सपीरियंस नहीं है और आप गार्डनिंग शुरू करना चाहते हैं तो इन तरीकों को जरूर अपनाएं…

शुरूआत कैसे करें?

टेरेंस गार्डनिंग (Gardening) शुरू करने के लिए सबसे पहले आप ये तय करें कि आपके पास कितनी और कैसी जगह है। साथ ही किस तरह के पौधे आपको पसंद है। जिस तरह की गार्डनिंग आप करना चाहते हैं वैसी मिट्टी और पानी की उपलब्धता आपके पास है कि नहीं इन बातों का ख्याल सबसे पहले रखें।

टेक्नोलॉजी का ले सकते हैं सहारा

ये वो समय है जब आप कुछ भी कभी भी सीखना शुरू कर सकते हैं। दरअसल हमारे कहने का मतलब है कि ये इंटरनेट का दौर है। ऐसे में अगर आपको गार्डनिंग के बारे में ज्यादा नहीं पता तो आप इंटरनेट पर गूगल या यूट्यूब से देखकर गार्डनिंग के टिप्स टिप टू टिप ले सकते हैं। आपको हमारे इस आर्टिकल से भी मदद मिलेगी।

धूप वाली बालकनी में लगाएं ये पौधे

  • आप जहां गार्डनिंग (Gardening) करना चाहती हैं वहां धूप कैसी आती है इस बात पर गौर जरूर कीजिएगा। धूप तेज आने वाली बालकनी में मैरीगोल्ड्स लगा सकते हैं। इसके फूल नारंगी, और पीले जैसे चमकीले रंगों में उगते हैं। उनकी एक अलग गंध होती है जो कीड़ों को दूर रखने में सहायता करती है।
  • इसके अलावा आप पेटुनीया के पौधे भी लगा सकते हैं। इसमें खिलने वाले फूल अक्सर हैंगिंग बास्केट में इस्तेमाल होते हैं। इनका रंग गुलाबी, बैंगनी और लाल जैसे विभिन्न रंगों में आते हैं।
  • सूरजमुखी भी तेज धूप वाली जगहों पर अच्छे से लगते हैं। इसके पौधे पक्षियों को भी आकर्षित करते हैं, जिससे आपकी बालकनी वन्यजीवों के लिए एक आश्रय स्थल बन सकती है।
  • दूसरे विकल्पों में झिनिया, जेरेनियम और स्नैपड्रैगन के पौधे भी शामिल हैं।

कम धूप वाली जगह के पौधे

  • अगर आप ऐसे फ्लैट में रहते हैं जहां कम धूप आती है तो आप इम्पेतिन्स के फूल लगा सकते हैं। इसके फूल गर्मियों में लगातार खिलते हैं, और आपके बालकनी गार्डन को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं।
  • बेगोनिया भी उन जगहों के लिए अच्छा होता है जहां कम आंच हो, दरअसल ये थोड़ा ठंडा वातावरण पसंद करते हैं, इसलिए वे उन बालकनियों के लिए एकदम सही हैं माने जाते हैं जहां छाया होती है।
  • फुकिया गार्डन में सुंदरता का एक स्पर्श जोड़ने के लिए सही हैं। इसे गमलों या हैंगिंग बास्केट में लगा सकते हैं।

गमलों में लगाए जाने वाले पौधे

आप अपने गार्डन में मोगरा (Mogra Plant), चांदनी फूल (Crepe Jasmine), कनेर (Nerium Oleander/Kaner), गेंदा (Marigold) अडेनियम (Adenium) जीनिया (Zinnia) कॉसमॉस फूल (Cosmos) प्लूमेरिया (Plumeria Plant) लैंटाना (Lantana) सूरजमुखी (Sunflower) डैफोडिल (Daffodil) पिटूनिया (Petunia) सदाबहार (Periwinkle Flower) गुड़हल (Hibiscus) बोगनवेलिया (Bougainvillea) जेरेनियम (Geraniums) कैलेंडुला (Calendula) पोर्टुलाका (Portulaca) डेलिली (Daylilies Flower),  बेगोनिया (Begonia) के फूल लगा सकते हैं।

Positive सार

इन गार्डनिंग (Gardening) टिप्स से आप अपने Terrace Garden को सुंदर बना सकते हैं। अगर आप सुन्दर फूल वाले पौधों को चुनते हैं तो ये आपके लिए अच्छा हो सकता है। बालकनी को रंगीन बनाने का यह एक बेस्ट तरीका होता है। फूल वाले पौधे न केवल बालकनी को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि अपनी ताजा सुगंध से एक जीवंत और आकर्षक माहौल भी बनाते हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *