Ganga Ghats of Rishikesh: भारत के धार्मिक पर्यटन में ऋषिकेश का स्थान काफी खास है। ये जगह भगवान राम से जुड़ा है। ऋषिकेश को “सागों की जगह” भी कहा जाता है। चंद्रबाथा और गंगा के संगम पर हरिद्वार से 24 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित ऋषिकेश एक आध्यात्मिक शहर है। तो अगर आप ऋषिकेश का प्लान बना रहे हैं तो यहां के 5 घाटों को एक्सप्लोर करना न भूलें।
गौ घाट

ऋषिकेश के घाटों (Ganga Ghats of Rishikesh) में गौ घाट का काफी महत्व है। दरअसल स्कंद पुराण में ऋषिकेश में बने लक्ष्मण झूला का महत्व दिया गया है। यहां पर मौजूद सच्चा अखिसलेश्वर मंदिर के पास बना है गौ घाट। ये काफी प्रसिद्ध और प्राचीन है। ऐसी मान्यता है कि प्राचीन समय से ही इस घाट पर पूजनीय गऊ माता पानी पिया करती हैं। इसी वजह से इसका नाम गौ घाट हो गया। देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी पर्यटक यहां गऊ घाट के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कहते हैं गौ घाट में स्नान करने से ‘अश्वमेध यज्ञ’ की प्राप्ति होती है।
शत्रुघ्न घाट

ऐसी मान्यता है कि आदिकाल में भगवान शत्रुघ्न ने ऋषिकेश में मौन तपस्या की थी। जिसकी वजह से ये जगह मौन की रेती के नाम से प्रसिद्ध हो गई। इसी जगह को मुनी की रेती भी कहते हैं। वहीं पास में ही जिस घाट पर शत्रुघ्न स्नान ध्यान के लिए जाते थे उसे शत्रुघ्न घाट नाम दे दिया गया। ये घाट ऋषिकेश के राम झूला के पास ही मौजूद है। यहां रोजाना शाम को आरती होती है। लोग देश-विदेश से यहां पहुंचते हैं।
जानकी सेतु

ऋषिकेश के आकर्षक घाटों में (Ganga Ghats of Rishikesh) में जानकी सेतु घाट भी आकर्षण का केंद्र है। ऋषिकेश की अन्य जगहों के मुकाबले यहां पर सैलानी काफी संख्या में आते हैं। अगर आपको शांति और आध्यात्म को महसूस करना है तो जानकी सेतु घाट जरूर जाएं। यहां पर योग और ध्यान के लिए इंद्र प्रियदर्शिनी पार्क और योग पार्क का भी निर्माण हुआ है।
साई घाट

ऋषिकेश के श्री सच्चा अखिलेश्वर मंदिर मंदिर के पास ही मौजूद है साई घाट। ये गौ घाट के बगल में ही है। जहां प्रतिदिन सुबह-शाम आरती होती है। तपोवन में लक्ष्मण झूला के पास ही में स्थित साई घाट सभी के बीच काफी प्रसिद्ध है। देश ही नहीं, विदेश से आए पर्यटक भी इस घाट पर शांति और सुकून को महसूस करने पहुंचते हैं।
त्रिवेणी घाट

आप ऋषिकेश के घाटों में (Ganga Ghats of Rishikesh) घूमने जाएं तो पवित्र त्रिवेणी घाट को मिस न करें। तीन नदियों के संगम पर मौजूद ये घाट काफी सुंदर और आकर्षक है। गंगा, यमुना और सरस्वती का वास इस घाट पर महसूस कर सकते हैं। कहते हैं ये संगम उत्तराखंड का सबसे पवित्र और सर्वप्रथम संगम के रूप में स्थापित है। यहां की आरती आपको किसी और ही दुनिया में ले जाएगी।
READ MORE Chipko Movement वृक्ष बचाने की अनोखी मुहीम के बारे में जानते हैं आप?
Positive सार
ऋषिकेश के घाट (Ganga Ghats of Rishikesh) और ऋषिकेश की सादगी आपको भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक समृद्धता का अहसास करवाते हैं। आप ऋषिकेश जाएं तो यहां की शांति और पवित्रता को खुद में समेटने का प्रयास जरूर करें।