Chhattisgarh tourism: छत्तीसगढ़ राज्य सुंदर पहाड़ों, नदियों और हरी-भरी वादियों से घिरा हुआ है। यहां पर घूमने के लिए कई खूबसूत टूरिस्ट स्पॉट है। छुट्टियों में हमें दूसरे राज्य या दूसरे देश जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अपने राज्य में ही एक से बढ़कर एक स्थानों पर घूमने जा सकते हैं। अगर आप ठंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको छत्तीसगढ़ के 5 ऐसे टूरिस्ट प्लेस बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर विजिट करना चाहिए।
मैनपाट
मैनपाट सरगुजा जिले में आता है। अंबिकापुर से 50 किलोमीटर की दूरी पर मैनपाट की सुंदर पहाड़ी है। ठंड के दिनों में मैनपाट (Manpat) का नजारा और भी सुंदर हो जाता है। ठंड के मौसम में यहां का टेम्प्रेचर शून्य से भी नीचे हो जाता है। इसलिए ठंड के दिनों में यह लोगों का फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाता है। मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है। यहां बसे तिब्बती शरणार्थी इस जगह को और भी शांतिपूर्ण और आकर्षक बनाते हैं।
बुका और सतरेंगा
कोरबा जिले का ‘बुका’ पर्यटकों के फेवरेट प्लेस में नया नाम है। इसे Golden Island Buka के नाम से डेवलेप किया गया है। अगर आप खूबसूरत वादियों के बीच घुड़सवारी करना चाहते हैं तो बुका आपको जरूर पसंद आएगा। यहां से मात्र 65 किलोमीट की दूरी पर ही सतरेंगा पिकनिक स्पॉट है जहां आप सारे वॉटर स्पोर्ट्स, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, एडवेंचर स्पोर्ट्स और लग्जरी रिजॉर्ट का आनंद ले सकते हैं।
चिल्फी घाटी
अगर आप खतरनाक घाटियों में ड्राइविंग के शौकीन हैं। तो कवर्धा जिले का चिल्फी घाटी आपका फेवरेट डेस्टिनेशन हो सकता है। घने जंगलों से घिरी घाटी में कई रोमांचित कर देने वाले मोड़ हैं। ठंड के दिनों में चिल्फी घाटी किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लगता। ठंड के मौसम में यहां का तापमान इतना कम हो जाता है कि ओस की बूंदे जम जाती है। सुंदर घाटियों से घिरे इस ठंडी जगह पर आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।
तीरथगढ़ वॉटर फॉल
जगदलपुर के कांगेर घाटी नेशनल पार्क में स्थित तीरथगढ़ वॉटर फॉल छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा झरना है। बारिश के दिनों में तीरथगढ़ की सुंदरता चरम पर होती है। लेकिन पहाड़ों के बीच स्थित होने की वजह से ठंड के दिनों में भी यहां का नजारा खुशनुमा होता है। विंटर वेकेशन्स में कांगेर वैली नेशनल पार्क और तीरथगढ़ जल प्रपात पर्यटकों से गुलजार रहता है।
चित्रकोट वॉटर फॉल
छत्तीसगढ़ का नियाग्रा कहा जाने वाला चित्रकूट वॉटर फॉल छत्तीसगढ़ के प्रमुख टूरिस्ट(Chhattisgarh tourism) प्लेस में से एक है। यह जगदलपुर से 39 किलोमीटर की दूरी पर है। 980 फीट चौड़ा वॉटर फॉल का पानी जब 98 फीट की ऊंचाई से गिरता है तो यह नजार देखने लायक होता है। चित्रकोट फॉल इंद्रावती नदी पर है। जब फॉल का पानी नदी में गिरता है तो उसकी फुहार से सुंदर इंद्रधनुष बनता है। इसे देखने के लिए टूरीस्ट सिर्फ छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्की दूसरे प्रदेशों से भी आते हैं।