Care of plants: छुट्टियों पर जा रहे हैं तो ऐसे करें पौधों की केयर, एक हफ्ते तक नो टेंशन!

Care of plants when you are on vacation: घर की खूबसूरती को पेड़-पौधे बढ़ा देते हैं। ये खूबसूरती के अलावा बॉडी और माइंड को रिलैक्स भी करते हैं। अक्सर लोग पौधों के सहारे अपना समय भी गुजारते हैं मानों वो दोस्त हों। लेकिन तब क्या जब आपको छुट्टियों पर जाना हो। उसी तरह गार्डिनिंग के शौकिन लोग भी छुट्टियों से कतराते हैं कि उनकी गैर मौजूदगी में पौधों की देखभाल कैसे किया जाए। ऐसे में हम आपको कुछ शानदार हैक्स बताने जा रहे हैं जो छुट्टियों में आपके पौधों का ख्याल तो रखेंगे ही साथ उन्हें मुरझान से भी बचाएंगे।

निकलने से पहले पौधों को पानी दें

वेकेशन पर निकलने से पहले जो आखिरी काम है वो पौधों को पानी देना रखें। ध्यान रहे कि जब पौधों को अच्छी तरह पानी दिया जाता है, तो वह एक सप्ताह तक बेहद आसानी से रहते हैं। हालांकि, इस दौरान ओवर वाटरिंग से बचें, क्योंकि इससे आपके पौधों की जड़ें सड़कर खराब भी हो सकती हैं। 

रस्सी से ड्रॉप मैनेजमेंट तैयार करें 

वेकेशन के दौरान पौधों को पानी मिलता रहे इसके लिए एक बर्तन लेकर उसमें पानी भरें। अब एक कॉटन या नेचुरल फाइबर की रस्सी के एक किनारे को 2 से 3 इंच मिट्टी में गाड़ दें। जबकि दूसरी तरफ से उसे पानी के कंटेनर में डालकर रखें। रस्सी कंटेनर के बॉटम को टच होनी चाहिए। कॉटन की रस्सी एक बाती के रूप में काम करती है। जो लगातार कंटेनर से पानी को अवशोषित करते रहती है। इस मैथड से एक से तीन सप्ताह तक मिट्टी के भीतर नमी के लेवल को ठीक से बनाया रखा जा सकता है। 

बॉटल से ड्रिप सिस्टम की लें मदद

ड्रिप सिस्टम पौधे की मिट्टी को हाइड्रेट रखने का एक सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए एक प्लास्टिक की बॉटल लेनी है उसके टॉप के पास कई छेद करना है। वेकेशन पर जाने से पहले, बोतल को किनारे तक पानी से भरें बॉटल को उल्टा कर दें। इसे मिट्टी में डालकर रखें। ध्यान दें कि बॉटल के छेद मिट्टी से ढके होने चाहिए। जब भी मिट्टी सूख जाएगी, बोतल से पानी धीरे-धीरे मिट्टी में रिस कर मिल जाएगा। ये सिस्टम पौधों को हाइड्रेट कर देगा। इस मैथड से पौधे 8-10 दिन तक सुरक्षित रहते हैं। 

Protected Farming: किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही खेती की ये नई टेक्नीक

पौधों को सीधी धूप से रखें दूर 

अगर मैनेज हो सके तो कोशिश करें कि बाहर जाने से पहले अपने पौधों को सीधी धूप से दूर रख दें। यह तरीका मिट्टी में से पानी के वाष्पीकरण को कम करने में हेल्प करता है। इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है। इसके अलावा गर्मियों में पौधों पर छाँव करने के लिए गार्डन में शेड नेट भी लगा सकते हैं।

पौधों के बगल में पानी से भरा बर्तन रख दें 

ऐसे ट्रे ह्यूमिटी ट्रे का काम करते हैं। अगर पौधे ऐसी जगह पर हैं जहां गर्मी ज्यादा हो तो छुट्टियों पर जाने से पहले नम वातावरण बनाने के लिए अपने पौधों के बगल में पानी से भरी एक ट्रे या कोई दूसरा बर्तन रखें। ऐसा करने से पौधों को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलेगी। इससे पानी धीरे-धीरे करके वाष्पित होकर उड़ता रहेगा और आसपास की हवा में ठंडक बनी रहेगी। 

मल्चिंग करें 

पौधों की मिट्टी में नमी बनाए रखने में मल्चिंग काफी हेल्पफुल होती है। छुट्टियों में घर से बाहर जाते समय पौधे लगे गमले की मिट्टी के ऊपर पुआल, घास, लकड़ी की छाल, सूखे पत्ते जैसी एक लेयर तैयार कर दें। इसके बाद पौधों को अच्छे से पानी दें। मल्चिंग अधिक समय तक मिट्टी में ठंडक और नमी को बरकरार रखती है। 

Positive सार 

पौधे हीलिंग का एक जरिया हैं, पौधे हमारे लिए, बॉडी के लिए और वातावरण सभी के लिए जरूरी हैं। एक तरह से ये हमारा ख्याल रखते हैं। तो हमें भी पौधों के लिए कुछ करना चाहिए। ऐसा नहीं है कि ये मैथड सिर्फ छुट्टियों के लिए है। अगर आपके आस-पास पेड़-पौधे हैं और आप ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं तो कोशिश करें इन हैक्स से आप उनकी केयर कर सकें। ये तरीके कम समय में पौधों की देखभाल के स्मार्ट हैक्स हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *