Butterfly Meet: आपको भी है रंगबिरंगी तितलियों से प्यार, तो आइए बारनवापारा

Butterfly Meet: अगर आप प्रकृति प्रेमी है और जीव-जंतुओं को करीब से जानने में रुचि रखते हैं तो आपको Butterfly Meet में जरूर जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ के जिले बलौदाबाजार के बारनवापारा वन अभयारण्य में हर साल Butterfly Meet का आयोजन किया जाता है। इस मीट में तितलियों की कई प्रजातियों को करीब से देखने और जानने का मौका मिलता है।

3 सालों से हो रहा है आयोजन

छत्तीसगढ़ सरकार पिछले 2 सालों से बटरफ्लाई मीट का आयोजन करते आ रही है। 2022 से इस कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। 2024 में तीसरा बटरफ्लाई मीट (Butterfly Meet) का आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ में तितलियो की प्रजातियों को जानने और उनके संरक्षण से जुड़े कदम उठाने में बटरफ्लाई मीट एक अहम पहल साबित हो रही है। इस मीट में हिस्सा लेने के लिए राज्य के बाहर से भी प्रकृति प्रेमी आते हैं।

बारनवापारा में है 150 प्रजातियों की तितलियां

छत्तीसगढ़ वन विभाग के अनुसार बारनवापारा अभ्यारण्य में  लगभग 150 प्रजातियों की तितलियां और मोथ देखने को मिलती हैं। जिसमें से वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की शेड्यूल वन की डनाइड इगली (hypo sillimus missipus) क्रिमसन रोज (Pachylopta hector), शेड्यूल-2  की सिपोरा निरिसा, यूक्रीशॉप्स सीनेजस, होगारा एनेक्स, लैंपिडर्स  बोइहन, जेनेलिया लेपीडिया रपेला वरुणा, तजुना शिप्स जैसी किस्में और शेड्यूल-6 की भी कई प्रजातियां पाई जाती हैं।

क्यों किया जाताहै बटरफ्ली मीट का आयोजन? 

बटरफ्लाई मीट के आयोजन का मोटिव बारनवापारा अभयारण्य में रहने वाली तितलियों की प्रजातियों का पता लगाना है। आयोजन के जरिए तितलियों की नई-नई प्रजातियों और उनके प्रवास से जुड़े अध्ययन करने का मौका मिलता है। इतना ही नहीं इससे तितलियों से जुड़े रिसर्च के लिए हॉट स्पॉट सैटल करने में भी मदद मिलती है।

Shubhendra Gohil

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *