Budget Friendly Himachal trip: कम पैसों में घूम सकते हैं हिमाचल?

Budget Friendly Himachal trip: हिमाचल की खूबसूरती को कौन नहीं देखना चाहता है। ट्रैवलर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर होता है। लेकिन बात जब पैसों की हो यानी कि बजट की तो कई लोग इससे पीछे हट जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कम पैसों में हिमाचल की सैर हो सकती है। तो जी हां हो सकती है बस आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा। इन हैक्स को अपनाकर आप हिमाचल घूम सकते हैं।

ऑफ सीजन करें एक्सप्लोर

होटल्स, रहने और खाने का खर्चा, घूमने और ट्रैवल का खर्चा ये सब काफी महंगा होता है। खासकर फेमस जगहों पर और सीजन में। हिमाचल एक ठंडा प्रदेश है ऐसे में यहां आप किसी भी समय घूमने जा सकते हैं कड़ाके की ठंड को छोड़कर। तो आप प्लान बनाने से पहले देख लें कि हिमाचल का ऑफ सीजन कौन सा है। इन दिनों में आपको नॉर्मल दिनों से एक्सपेंस कम पड़ेगा।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल

आने-जाने के लिए गाड़ी किराया करने की बजाय आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। भले ही ये टाइम टेकिंग हो सकता है। लेकिन इसका एक फायदा भी है कि आप लोकल कल्चर से रूबरू होंगे। नए कल्चर को भी करीब से देख सकेंगे।

लोकल फूड्स का लें आनंद

टूरिस्ट प्सेस पर अक्सर खाना और रहना महंगा होता है। (Budget Friendly Himachal trip) ऐसे में अगर आपको पैसे बचाने है तो आप छोटे और स्थानीय होटल्स का लुत्फ उठा सकते हैं। महंगे होटल की जगह लोकल फूड स्टॉल्स में खाना खाएं।

रहने के लिए हमोस्टे और डोरमेट्री का लें सहारा

अगर आप बैचलर्स हैं या शेयरिंग में आपको परेशानी नहीं होती है और ज्यादा देर के लिए नहीं रुकना है। या फिर सिर्फ सोने के लिए किसी जगह पर स्टे कर रहे हैं तो कोशिश करें कि डोरमेट्री, हमोस्टे या शेयरिंग हॉस्टल लें। ये आपके कम बजट के साथ अच्छा एक्सपिरियंस भी दे सकती है।

घर से निकलने से पहले प्लान हो तैयार

बजट फ्रैंडली हिमाचल ट्रिप (Budget Friendly Himachal trip) का एक तरीका ये है कि आप जब घर से निकलें उसके पहले ही आपका पूरा प्लान तैयार होना चाहिए। कुछ रैंडम प्लान्स हो सकते हैं लेकिन कोशिश करें कि जहां जा रहे हैं उसकी पूरी जानकारी रख लें। थोड़ी लोकल लैंग्वेज सीखें ताकी आपको मोल-भाव में सहज लगे। पूरी लैंग्वेज सीखने की बात नहीं हो रही है बस थैंक्यू, कैसे हैं कितने का है कब तक ऐसी दो चार चीजें।

READ MORE UAE Blue Residency Visa क्या है? किन्हें मिलेगा और क्या होगा फायदा?

Positive सार

बजट फ्रैंडली ट्रिप (Budget Friendly Himachal trip) तभी संभव हो सकती है जब इसमें अच्छी प्लानिंग और समझ हो। लेकिन कोशिश करें कि अपने पास कुछ बजट इमरजेंसी के लिए भी लेकर चलें ताकि अनचाही स्थितियों में आप अपनी मदद खुद कर सकें। सफर एक अच्छा एक्सपीरियंस देता है उसे एंजॉय करें।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *