What is Academic library: शिक्षा और सीखने के केंद्र के रूप पहचान बनाता एक लाइब्रेरी!

Academic library: पिछले कुछ समय में एकेडमिक लाइब्रेरियों (Academic library) ने अपने पैरेंट इंस्टीट्यूशन्स के लिए रिसर्च सेंटर बनने में एक अनोखी सफलता हासिल की है। हाल ही में हुए एक रिसर्च लाइब्रेरीज़ यूके की रिपोर्ट कहती है कि लाइब्रेरियन को अब ‘मानद रिसर्च स्टाफ सदस्य’ (‘honorary research staff members’) माना जाता है और वे रिसर्च एजुकेशन फ्रेमवर्क (आरईएफ) के लिए अपने पैरेंट इंस्टीट्यूशन्स के लिए भविष्य तैयार करने में जुटे हैं। वे इस दिशा में अपनी ‘सक्रिय और सकारात्मक भागीदारी निभा रहे हैं। ये समय है जब एकेडमिक लाइब्रेरियों (Academic library) को रिसर्च सेंटर के रूप में पहचान दी जा रही है। जिसका लाभ काफी शोधार्थियों और स्टूडेंट्स को मिल रहा है। इन सभी बातों की नींव टिकी है कि एकेडमिक लाइब्रेरी (Academic library) क्या है और इसका शिक्षा और रिसर्च से क्या संबंध है। 

एकेडमिक लाइब्रेरी (Academic library) के बारे में 

एकेडमिक लाइब्रेरी (Academic library) एक लाइब्रेरी है जो उच्च शिक्षा संस्थान से जुड़ा होता है ये दो तरह के उद्देश्यों को पूरा करता है पहला यूनिवर्सिटी फैकल्टी के स्टूडेंट्स को सिलेबस और रिसर्च में मदद उपलब्ध करवाता है और दूसरा शोधार्थियों को शोध के लिए सामग्री उपलब्ध करवाता है। यूनेस्को द्वारा संचालित एक एकेडमिक लाइब्रेरी (Academic library)  और रिसर्च पोर्टल 3,785 लाइब्रेरी से जुड़ा है। 

शैक्षणिक पुस्तकालय और उच्च शिक्षा (Academic Libraries and Higher Education)

स्टूडेंट्स की अपेक्षाओं के साथ शिक्षण सामग्री को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए ग्लोबली इसकी मांग एचई संस्थानों पर भारी बढ़ रही है। उपलब्ध सीमित समय और शिक्षण संसाधनों का उपयोग करके छात्रों को शिक्षित करने के लिए जहां एक तरफ एकेड्मिक्स पर दबाव बढ़ रहा है वहीं एकेडमिक लाइब्रेरी (Academic library) इस तरह की परेशानियों को हल करते हुए नजर आ रहा है । 

मॉडर्न एकेडमिक लाइब्रेरी (Modern academic libraries)

21वीं सदी में एकेडमिक लाइब्रेरी (Academic library) डिजीटल होते नजर आ रहे हैं। आज जहां मोबाइल और इंटरनेट से सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है वहीं बुक्स और मैग्जीन के अलावा डेटाबेस और ईबुक संग्रह शिक्षा के लेवल को और भी आगे लेकर जा रहे हैं। समय के साथ चलते हुए कुछ एकेडमिक लाइब्रेरी (Academic library)  वीडियो कैमरा, आईपैड और कैलकुलेटर जैसी तकनीक भी स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाते हैं। जो ये बताता है कि भले ही स्वरूप और शोध-शिक्षण का रूप वही हो लेकिन तरीका बदल रहा ह वो भी सकारात्मक दिशा की ओर।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *