Ways to earn from home: नौकरी आपको आत्मनिर्भर बनाती है, यही वजह है कि हर व्यक्ति रोजगार से जुड़ा होना चाहता है। पर कई बार ऐसी परेशानियां आती है कि हमें मन मुताबिक नौकरी नहीं मिल पाती है। जैसे अगर आप हाउस वाइफ हैं और आप पर घर की जिम्मेदारियां हैं तो आपको लगेगा कि आप घर पर ही रहकर कोई काम कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास ऐसी कोई डिग्री है जिसमें ज्यादा सैलरी नहीं मिल पा रही है, वर्कप्लेस दूर है ऐसी तमाम तरह की परेशानियों का सामना हमें करना पड़ता है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बता रहे हैं जिससे आप घर पर ही रहकर रोजगार पा सकते हैं और आपको इसके लिए किसी तरह की कोई इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होगी।
फ्रीलांस लेखक
आप अगर लिखने पढ़ने में रुचि अच्छे हैं तो आपके लिए फ्रीलांस लेखक बनने के रास्ते खुल जाते हैं। वर्तमान समय फ्रीलांस लेखकों की काफी डिमांड है। कंटेंट क्रिएटिव राइटिंग के क्षेत्र में काफी नौकरियां हैं। इसमें रिमोट और वर्क फ्रॉम होम भी शामिल है। इसके लिए आपको थोड़ी ऑनलाइन सर्च कर कुछ ऐसी कंपनी खोजनी होगी जो कॉन्टेन्ट डिलीवर करने का काम करती है। इसके साथ ही कई ऐसी भी कंपनियां होती हैं जो लेखन के लिए प्रति शब्द या प्रति लेख के अनुसार आपको पेमेंट करती है। शुरुआत में आपको चाहे कम पैसे मिले लेकिन मार्केट में आपका नाम होने पर आपको अच्छे पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे।
ऑनलाइन मार्केट में सामान बेचकर
आजकल ऑनलाइन मार्केटिंग से भी काफी पैसा कमाया जा सकता है। अगर आप कोई क्रिएटिव काम करते हैं। कोई सामान बनाने का हुनर आपके पास है तो आप कुछ Apps या वेबसाइट पर डालकर इन्हें बेच सकते हैं।
पैसे देने वाले एप्स
आजकल कई ऐसे ऐप्स मार्केट में हैं जो लिंक शेयर करने के पैसे देते हैं। आपको बस इनकी मार्केटिंग करनी होती है, वो भी ऑनलाइन। इसके साथ ही कई एप्स सिर्फ शेयरिंग के पैसे देते हैं। जैसे कि उदाहरण के तौर पर अगर आपके किसी परिचित के पास कोई एप नहीं है तो आप उसे उस एप का Refferal लिंक उसे भेजें आप अपने दोस्त को उस एप को डाउनलोड करवा कर पैसे कमा सकते हैं। आजकल फोन पे, Freecharge App, MobiKwik, जैसी Apps ऐसे करने पर पैसे देते हैं।
यूट्यूब कंटेंट
इसके लिए आपके पास सिर्फ थोड़ी सी क्रिएटिवीटी और एक ठीक-ठाक मोबाइल होना जरूरी है। आपको बस अपनी रुचि के हिसाब से जानकारी वाली विडियो बनानी है और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। साथ ही रोचक जानकारी, कविताएं, भजन, जोक्स, डांस आदि के वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। ऐसा कर आप कंटेंट के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग काफी समय से चला आ रहा है। डिजीटल इरा में तो ये और भी अजी हो गया है। लोगों को अच्छे ब्लॉग काफी पसंद आते हैंम। आपको अपनी जानकारी और रुचि के हिसाब से बस ब्लॉग बनाकर उसे अपलोड करना है। लोगों को पसंद आने पर आपका काम बढ़ सकता है। इसके लिए आपको अपना साइट बनाना है यही नहीं आप अपना ब्लॉग सोशल मीडिया से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप या डेक्सटॉप होना चाहिए।
ट्यूशन पढ़ाकर
अगर आप पढे लिखे हैं और किसी विषय में अच्छी समझ आपके पास है तो आप घर पर ही कोचिंग खोल सकते हैं। ट्यूशन पढ़ाकर भी लोग अच्छा कमा रहे हैं। इसे आप छोटे लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आपके पास कोचिंग का पूरा सेटअप हो। पहले कम स्टूडेंट्स के साथ शुरू करें धीरे-धीरे बढ़ने पर आपकी कमाई शुरू होने लगेगी। अगर आपके पास इंटरनेट और अच्छा मोबाइल फोन है तो आप ऑनलाइन भी पढ़ा सकते हैं।
Positive सार
डिजीटल इरा ने सबकुछ आसान कर दिया है। आज हम कहीं से भी कोई भी काम कर सकते हैं। इसके साथ ही टेक्नोलॉजी ने रोजगार के कई अवसर भी खोलें है, जरूरत है तो बस थोड़ी सी मेहनत और क्रिएटिविटी की आपका काम बन जाएगा।