
दुनिया भर में, PhD करना एकेडेमिक उपलब्धि के रूप में जाना जाता है। PhD, या डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी, एक रिसर्च-बेस्ड प्रोफेशनल डिग्री है। इसके लिए किसी स्पेशल सब्जेक्ट पर व्यापक अध्ययन और ओरिजिनल रिसर्च की जरूरत होती है। पीएचडी जितनी बड़ी डिग्री है उतनी ही मुश्किल और चैलेंजिंग प्रोसेस भी है। पीएचडी पूरा करने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन आजकल जहां रिसर्च के क्षेत्र में काम हो रहे हैं वहीं PhD को एक करियर ऑप्शन के रूप में युवा काफी पसंद कर रहे हैं।
PhD डिग्री के बारे में..
सामान्यतः दो तरह लोग होते हैं, पहले वे स्टूडेंट्स जो सही में अध्ययन या शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं और इसलिए वे रिसर्च बेस्ड शिक्षा के ऑप्शन को चुनना चाहते हैं। वहीं दूसरे वे प्रोफेशनल्स होते हैं जो किसी क्षेत्र में पहले से ही कार्यरत हैं और किन्हीं कारणों से PhD डिग्री नहीं होने की वजह से उनके आगे बढ़ने के मौके बंद हो चुके हों। इन दोनों के ही लिए PhD करना करियर के बेहतर संभावनाएं खोल देता है।
PhD के फायदे
दुनिया भर में PhD से जुडे कई मिथ सामने आते हैं, जैसे कि चोरी की रिसर्च यूज करने की बातें, दूसरों से पैसा देकर रिसर्च पूरा करवाना, दोयम दर्जे के काम में रहना। लेकिन ये सभी बातें मिथ के रूप में स्थापित हैं। पीएचडी के कई फायदे हैं।
स्पेशलाइज्ड नॉलेज से जुड़ने का मौका
PhD करने के से आप किसी बेहद बारीक विषय की गहराई को समझ पाते हैं। जिस क्षेत्र में पीएचडी की जा रही है उस क्षेत्र की विशेषज्ञता हासिल करवाता है। पीएचडी से आपके पास अपनी रुचि के क्षेत्र में योगदान देने का अवसर प्राप्त होता है। अपने PhD से प्राप्त ज्ञान को शिक्षा, उद्योग और सरकार सहित विभिन्न क्षेत्रों में लागू करने का लाभ मिलता है। इससे सरकार आपको छात्रवृत्ति के जरिए मदद भी करती है।
मिलती है बेहतर करियर की संभावनाएं
शिक्षा, अनुसंधान, सरकार और उद्योग में PhD स्नातकों की काफी ज्यादा मांग है। PhD के दौरान प्राप्त विशेष ज्ञान और कौशल आपको किसी भी संगठन में वैल्युएबल एसेट के रूप में तैयार करते हैं। आपके किए हुए शोध को देश-विदेशों में पहचान मिल सकती है। पीएचडी के बाद बड़ी-बड़ी कंपनी अच्छे प्रस्ताव भी देती है।
प्रोफेशनल नेटवर्क का होता है निर्माण
समाज के बेहतरीन और अच्छे लोगों में आपका नाम और सम्मान दोनों होता है। आप रिसर्च के लिए कई लोगों से मिलते हैं आपका नेटवर्क बढ़ता है। नई चीजें जानने और सीखने को मिलती है। नौकरी के अवसर खोजने, अनुसंधान परियोजनाओं में सहयोग करने और विचारों को साझा करने के लिए ये नेटवर्क काफी मददगार होते हैं।