UPSC Topper Aditya Srivastava: कौन हैं CSE 2023 के टॉपर आदित्य?

UPSC Topper Aditya Srivastava: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार लखनऊ आदित्य श्रीवास्तव ने पहला रैंक हासिल किया है। बता दें कि आदित्य पहले से ही IPS के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।

UPSC CSE 2023

16 अप्रैल को यूपीएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर रिजल्ट जारी कर दिया था। इस बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा आदित्य श्रीवास्तव ने पहला रैंक हासिल किया है। वहीं दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान ने बाजी मारी है। तीसरे नंबर पर दोनुरु अनन्या रेड्डी हैं। बता दें कि यूपीएससी की तरफ से कुल 1016 अभ्यर्थियों का फाइनल रूप से सिलेक्शन हुआ है। जानते हैं टॉपर के बारे में

कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव?

इस साल यूपीएससी के टॉपर हैं आदित्य श्रीवास्तव (UPSC Topper Aditya Srivastava). आदित्य लखनऊ के रहने वाले है। ऐसा नहीं है ये पहली बार है। इससे पहेल भी आदित्य यूपीएससी क्रैक कर चुके हैं। वर्तमान में आदित्य पश्चिम बंगाल में ट्रेनी IPS हैं।

आदित्य के बारे में

आदित्य श्रीवास्तव के पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में AAO हैं। उनकी बहन भी नई दिल्ली में सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव होममेकर हैं। आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया गुजरा। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा CMS अलीगंज से पूरी की। 12वीं के बाद उन्होंने IIT कानपुर से बीटेक किया और कुछ दिनों तक एक प्राइवेट कंपनी में काम किया। बाद में उन्होंने तैयारी का मन बनाया और यूपीएससी पास कर IAS बन गए।

पहले हासिल की थी 236वीं रैंक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य इससे पहले 236वीं रैंक हासिल कर आईपीएस  बने थे। पढ़ाई में हमेशा से अव्वल आदित्य बचपन से ही होनहार थे। उन्होंने बिना कोचिंग के सफलता हासिल की है।

READ MORE फ्री में करें तैयारी, नहीं लगेगी कोई फीस!

CSE 2023 के टॉपर्स

रैंकटॉपर्स के नाम
1आदित्य श्रीवास्तव
2अनिमेष प्रधान
3दोनुरु अनन्या रेड्डी
4पीके सिद्धार्थ रामकुमार
5रुहानी
6सृष्टि डबास
7अनमोल राठौड़
8आशीष कुमार
9नौशीन
10एश्वर्यम प्रजापति
Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *