UPSC Prelims 2024: यूपीएससी पास करने के लिए पढ़े ये NCERT किताबें!

UPSC Prelims 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को पास कर देश के सभी बड़े प्रशासनिक नौकरियों में जाने मिलता है। तीन स्टेप्स में होने वाली इस परीक्षा में पहले Prelims और फिर Mains क्लियर करना होता है। इसके बाद लास्ट में इंटरव्यू के बाद सिलेक्शन प्रोसेस होता है। फिर जाकर जाकर रैंकिंग के हिसाब से पद मिलता है। एस्पीरेंट्स इसके लिए कई-कई साल तैयारी करते हैं, कोचिंग करते हैं। ऐसे में तैयारी का हर स्टेप सही और रणनीतिक होना चाहिए तभी आपकी सफलता सुनिश्चित होगी। इस परीक्षा के लिए किताबों का सिलेक्शन भी बहुत सोच-समझकर किया जाना चाहिए। जानते हैं बुक्स के मामले में टॉपर्स की पसंद क्या है?

यूपीएससी टॉपर ने सुझाई किताबें

Upsc 2024 में 327वीं रैंक हासिल करने वाले आयुष श्रीवास्‍तव ने यूपीएससी प्रीलिम्स की तैयारी को लेकर किताबों के बारे में कुछ जानकारियां शेयर की हैं। देखें किताबों की लिस्ट

NCERT की किताबें जरूरी

UPSC Prelims 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो एनसीआरटी की किताबों से तैयारी करना बेहतर होगा। परीक्षार्थियों को एनसीआरटी की 9 से 12 कक्षा की किताबें पढ़नी चाहिए।

क्लास 9th  

  • सामाजिक विज्ञान के लिए एनसीआरटी की लोकतांतिक राजनीति
  • समकालीन भारत भाग 1
  • अर्थशास्‍त भारत और समकालीन विकास भाग 1

क्लास 10th

  • सामाजिक विज्ञान के लिए भारत और समकालीन विकास भाग-2
  • आर्थिक विकास की समझ, समकालीन भारत, लोकतांत्रिक राजनीति

क्लास 11th

  • इकोनॉमिक्स (भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास)
  • भूगोल (भारतीय भौतिक पर्यावरण, भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य, भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत)
  • विश्व इतिहास (विश्व इतिहास के कुछ विषय)
  • राजनीति विज्ञान (भारत का संविधान, सिद्धांत और व्यवहार, राजनीति सिद्धांत)
  • समाज शास्त्र (समाज शास्त्र भाग-I,समाज का बोध)

READ MORE हिंदी मीडियम से तैयारी करने वाले देखें प्रिलिम्स से लेकर मेन्स तक पूरी Booklist

कक्षा 12th

  • इकोनॉमिक्स (व्यष्टि अर्थशास्त्र, समष्टि अर्थशास्त्र
  • भारत के लोग और अर्थशास्त्र)
  • भूगोल (मानव भूगोल के मूल सिद्धांत, भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य)
  • राजनीति (समकालीन विश्व राजनीति, स्वतंत्र भारत में राजनीति भाग-2)
  • इतिहास (भारतीय इतिहास के कुछ विषय भाग-1,भारतीय इतिहास के कुछ विषय भाग-2, भारतीय इतिहास के कुछ विषय भाग-3)
  • समाज शास्त्र (भारतीय समाज, भारत में सामाजिक परिवर्तन और विकास)
Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *