UPSC: जॉब के साथ कर सकते हैं तैयारी, इस अधिकारी ने दिए टिप्स!

UPSC देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसका पेपर क्लियर करने के लिए एस्पीरेंट्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स बैठते हैं। लेकिन इनमें बहुत की कम लोग होते हैं जो परीक्षा को क्रैक कर पाते हैं।  

तीन चरणों में होती है परीक्षा 

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा तीन स्टेप्स में होती है। जिसमें पहले Prelims और फिर Mains क्लियर करना होता है। इसके बाद लास्ट में इंटरव्यू के बाद सिलेक्शन प्रोसेस होता है। फिर जाकर जाकर रैंकिंग के हिसाब से उसे पद मिलता है। परीक्षा देने वाले एस्पीरेंट्स कई-कई साल इसकी तैयारी करते हैं, कोचिंग करते हैं, लेकिन जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिए UPSC की तैयारी करना और भी मुश्किल काम हो जाता है। 

नौकरी के साथ कैसे करें तैयारी? 

UPSC की तैयारी करने वाले लोगों में बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं जो नौकरी के साथ तैयारी कर रहे होते हैं। ऐसे एस्पीरेंट्स के लिए IFS अधिकारी ने UPSC Preparation के टिप्स शेयर किए हैं। फुल टाइम नौकरी करने के साथ पढ़ाई करना एक बड़ा ही चैलेंज माना जाता है। लेकिन कुछ लोग ऐसा करने की कोशिश के साथ सफलता भी हासिल कर लेते हैं। उनके लिए आईएफएस ऑफिसर हिमांशु त्यागी ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं, कि कैसे वो नौकरी करने के साथ UPSC परीक्षा की तैयारी करें। 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी क्रैक करने के गोल्डन टिप्स दिए

  • सुबह 3:30 बजे उठें और 4 घंटे पढ़ाई रोजाना करें। 
  • शाम को ऑफिस के बाद 1/2 घंटे की पढ़ाई कर लें। 
  • सफर के दौरान समय का सही इस्तेमाल करते हुए पढ़ाई को जारी रखें। 
  • मोबाइल और लैपटॉप पर स्टडी मटेरियल हमेशा रखें ताकि काम के वक्त जब भी थोड़ा भी समय मिले पढ़ाई की जा सके। 
  • वीकेंड पर पढ़ाई के लिए 10 घंटे का समय जरूर निकालें। 

इसके अलावा आईएफएस ऑफिसर ने यह भी बताया कि कंसिस्टेंसी ही सफलता का सबसे बड़ा ट्रिक है। एक-दो साल तक इस शेड्यूल को फॉलो करने से सफलता जरूर मिलेगी। इससे खुद में आत्मविश्वास भी बढ़ता है। जब आप अपने लिए कठिन लक्ष्य पालते हैं तो आप समय बर्बाद नहीं कर पाते हैं।

Click here to check tweet

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *