Teacher’s Day Special 2025: कौन हैं देश के 7 सबसे मशहूर शिक्षक?

Teacher’s Day Special 2025: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया जाता है। यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति) की जयंती पर उन्हें सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इस खास मौके पर देशभर में गुरुओं को याद किया जाता है और उनके योगदान को सराहा जाता है।

आज के समय में कई ऐसे शिक्षक (Teacher’s Day) हैं, जो न सिर्फ क्लासरूम में बल्कि यूट्यूब और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी लाखों छात्रों को पढ़ा रहे हैं। अपने अनोखे अंदाज़ और पढ़ाने की खास शैली के कारण ये शिक्षक देशभर में मशहूर हो गए हैं। आइए जानते हैं भारत के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों के बारे में।

1. खान सर (Patna)

अगर आज के समय में किसी शिक्षक का नाम हर छात्र जानता है, तो वो हैं खान सर। पटना स्थित उनके कोचिंग सेंटर और यूट्यूब चैनल पर लाखों छात्र जुड़े हुए हैं।

  • खासियत- उनका मज़ाकिया अंदाज़ और आसान भाषा में पढ़ाने का तरीका।
  • विषय- IAS, PCS और अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी।

2. अलख पांडे (Physics Wallah)

फिजिक्स वाला के फाउंडर और CEO, अलख पांडे आज देशभर में युवाओं की पहली पसंद हैं।

  • खासियत- फिजिक्स और मैथ्स को मज़ेदार और प्रैक्टिकल स्टाइल में समझाना।
  • फॉलोवर्स- IIT-JEE और NEET की तैयारी करने वाले लाखों छात्र उनसे जुड़े हैं।

3. विकास दिव्यकीर्ति (Drishti IAS)

UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच विकास दिव्यकीर्ति किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

  • संस्थापक- दृष्टि IAS कोचिंग
  • खासियत- गहरी समझ और आसान भाषा में समझाना, जिससे सिविल सर्विसेज के छात्रों को फायदा मिलता है।

4. अवध ओझा

इतिहास पढ़ाने में माहिर अवध ओझा छात्रों के बीच अपने खास अंदाज़ और मोटिवेशनल स्टाइल के लिए प्रसिद्ध हैं।

  • विषय- UPSC के लिए इतिहास
  • प्लेटफॉर्म- खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जहां लाखों छात्र जुड़े हैं।

5. आरके श्रीवास्तव (मैथ्स गुरु)

बिहार के रहने वाले आरके श्रीवास्तव, जिन्हें “मैथ्स गुरु” कहा जाता है, अपनी खास पहल के लिए चर्चित हैं।

  • खास पहल- उन्होंने लगभग 540 गरीब छात्रों को केवल 1 रुपये गुरु दक्षिणा लेकर पढ़ाया।
  • विषय- गणित

6. आनंद कुमार (Super 30)

बिहार के आनंद कुमार का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। उनकी कहानी पर “Super 30” फिल्म भी बनी है।

  • खासियत- हर साल 30 वंचित बच्चों को चुनकर उन्हें IIT-JEE की मुफ्त तैयारी करवाना।
  • उपलब्धि- अब तक उनके सैकड़ों छात्र IIT में दाखिला ले चुके हैं।

7. हिमांशी सिंह (Let’s Learn)

हिमांशी सिंह देश की उन शिक्षिकाओं में से हैं जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाखों छात्रों को पढ़ाया।

  • यूट्यूब चैनल- Let’s Learn
  • विषय- B.Ed प्रवेश परीक्षा, CTET, TET, DSSSB, KVS, NVS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी।

क्यों खास हैं ये शिक्षक?

इन शिक्षकों (Teacher’s Day) की लोकप्रियता सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि ये छात्रों को प्रेरित करने और आत्मविश्वास दिलाने का काम भी करते हैं।

  • ऑनलाइन शिक्षा को नई दिशा दी है।
  • लाखों छात्रों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई है।
  • ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी बड़ा फायदा पहुंचाया है।

Positive सार

शिक्षक दिवस सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि गुरु का स्थान सबसे ऊँचा है। खान सर से लेकर हिमांशी सिंह तक, इन मशहूर शिक्षकों ने अपने ज्ञान और समर्पण से लाखों छात्रों की जिंदगी बदली है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Owner/Editor In Chief: Dr.Kirti Sisodia 

Office Address: D 133, near Ram Janki Temple, Sector 5, Jagriti Nagar, Devendra Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492001

Mob. – 6232190022

Email – Hello@seepositive.in

FOLLOW US​

GET OUR POSITIVE STORIES

Uplifting stories, positive impact and updates delivered straight into your inbox.