Summer Plan: अधिकतर स्कूलों में छुट्टियां लग चुकी हैं और कई स्कूलों में परीक्षा अपने अंतिम चरण पर है। इसके बाद समर वेकेशन (Summer Vacation) की शुरूआत हो जाएगी। ऐसे में बच्चों के साथ माता-पिता भी समर की प्लानिंग करने लगते हैं। कोई घूमने की प्लानिंग करता है तो कोई नया कुछ सीखने का। तो हम आपको एक ऐसी ही प्लानिंग के बारे में बताते हैं जो एक परफेक्ट और क्रिएटिव समर हो सकता है।
समर वेकेशन और बच्चे
समर वेकेशन कई मामलों में खास होता है। ये वो समय होता है जब बच्चे परिवार के साथ समय बिताते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि बच्चों को नई चीजें सिखाने के साथ-साथ मानवीय मूल्यों से भी जोड़ें। इसके अलावा मौज-मस्ती और दूसरे कई एक्टिविटीज करा सकते हैं। जिनका फायदा उन्हें आगे करियर में मिलेगा।
पहले जानें बच्चे की राय
वैसे तो समर की प्लानिंग माता-पिता पहले ही कर लेते हैं लेकिन इसमें बच्चे की राय का शामिल होना भी जरूरी है। बच्चे से जरूर पूछें कि वो क्या करना चाहते हैं। उन्हें क्या सीखना है या कौन सी नई चीजों के बारे में जानकारी उन्हें जाननी है। माता-पिता ध्यान रखें कि प्लानिंग करते समय बच्चों की राय को भी महत्व दिया जाए।
प्रकृति का महत्व समझाएं
समर प्लानिंग (Summer Plan) करते समय कुछ समय ऐसी चीजों के लिए जरूर रखें जिससे बच्चा नेचर और पर्यावरण के बारे में कुछ सीख सके। अगर आपके बच्चे में गार्डनिंग की रूचि है तो उसे जरूरी इससे जोड़ें। कृषि और नेचर संबंधी जगहों की सैर पर भी आप बच्चों को ले जा सकते हैं। ऐसा कर आप उन्हें प्रकृति और जंगली जीवों के बारे में संवेदनशील बना सकते हैं।
Smart Parenting Tips: बढ़ते बच्चों को सिखाएं जरूरी 5 बातें, बढ़ेगा आत्मविश्वास!
परिवार का महत्व जानना भी जरूरी
वर्तमान मे एकल परिवार की अवधारणा ज्यादा हावी है। ऐसे में बच्चे नानी-दादी के घर और दूसरे कजिन्स से क्लोज नहीं हो पाते हैं। कोशिश करें कि उन्हें ददीहाल और ननिहाल से जुड़ाव महसूस करवा पाएं। आप उन्हें ग्रैंड पैरेट्स के पास अकेले भी छोड़ सकते हैं। इससे बच्चे मानवीय मूल्यों को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
स्पोर्ट्स
समर प्लानिंग (Summer Plan) का हिस्सा स्पोर्ट्स भी हो सकता है। अगर आपका बच्चा खेल के प्रति रूचि रखता है तो आप उन्हें किसी खास स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग दे सकते हैं। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा।
भाषा संबंधी कोर्स
आपकी जो प्राथमिक लैंग्वेज है वो तो बच्चा वैसे भी सीख जाता है। अगर आपका बच्चा लिट्रेचर में रूचि रखता है और उसे दूसरी भाषाओं में इंट्रेस्ट है तो आप भाषा का कोर्स करवा सकते हैं। बच्चे विदेशी भाषा जैसे फ्रेंच, जर्मन आदि सिखा सकते हैं।
सेल्फ डिफेंस
बच्चे सुरक्षित रहें ये हर अभिभावक की जिम्मेदारी है। लेकिन उन्हें खुद को डिफेंस करना भी आना चाहिए। इसके लिए बेस्ट है कि आप उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दें। बच्चे समर में कराटे, बॉक्सिंग सीख सकते हैं।
Positive सार
समर प्लानिंग (Summer Plan) आपसे ज्यादा बच्चे की होती है। लेकिन कई बार अभिभावक बच्चे को ऑलराउंडर बनाने के चक्कर में उनकी पसंद नापसंद को नजरअंदाज कर देते हैं। जरूरी है कि बच्चों को ये सिखाएं कि उन्हें स्कूल से बाहर भी कुछ सीखना चाहिए। क्रिएटिव होने के लिए समर से बेस्ट समय नहीं हो सकता। बच्चों को उनके मन का करने में उन्हें गाइड कीजिए फिर देखिए वो कैसे संभावनाओं के रास्ते खुद ही खोज लेंगे।