School Infrastructure: शिक्षा का उज्ज्वल भविष्य तब संभव होता है जब बुनियादी ढांचा मजबूत हो। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पुसौर विकासखंड में दो नए हाई स्कूल भवनों के निर्माण का भूमिपूजन किया गया। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने ग्राम गढ़उमरिया और सोड़ेकेला में 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले इन भवनों की आधारशिला रखी।
एक सुनहरे भविष्य की ओर
गढ़उमरिया और सोड़ेकेला में बनने वाले हाई स्कूल भवन शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम साबित होंगे। प्रत्येक स्कूल भवन 75-75 लाख रुपये की लागत से तैयार किए जाएंगे। इन स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायक होंगी।
आधुनिकता और सुविधा का संगम
इन स्कूल भवनों में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर दोनों स्तरों पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी,
- ग्राउंड फ्लोर, प्रिंसिपल ऑफिस, कार्यालय और तीन क्लासरूम
- फर्स्ट फ्लोर, अतिरिक्त कार्यालय कक्ष और दो आधुनिक प्रयोगशाला कक्ष
- दूसरी सुविधाएं, छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय
गुणवत्ता और समयबद्ध निर्माण का निर्देश
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने लोक निर्माण विभाग और ठेकेदारों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा हो। उन्होंने कहा कि यह स्कूल क्षेत्र के बच्चों के भविष्य की नींव रखेगा, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
छात्रों के लिए सौगात
शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए वित्त मंत्री ने गढ़ उमरिया की छात्रा ज्योति मेहर को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। ज्योति ने छत्तीसगढ़ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया था।
मेधावी छात्रों को मिलेगा प्रोत्साहन
श्री चौधरी ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
सरकार की प्रमुख योजनाएं
वित्त मंत्री ने इस अवसर पर सरकार की कई अन्य योजनाओं का भी उल्लेख किया,
- किसानों के लिए राहत, प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रुपये की दर से भुगतान
- महिला सशक्तिकरण, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 1000 रुपये की सहायता
- आवास योजना, 18 लाख आवास निर्माण की स्वीकृति और राशि जारी
- भूमिहीन मजदूरों के लिए कल्याण योजना, दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ
Positive सार
गढ़ उमरिया और सोड़ेकेला में बनने वाले हाई स्कूल भवन न केवल शिक्षा की आधारशिला मजबूत करेंगे बल्कि यह छात्रों को बेहतर सीखने का वातावरण प्रदान करेंगे। सरकार की यह पहल भविष्य की पीढ़ी के लिए उज्ज्वल संभावनाओं का द्वार खोलेगी।