UPSC CSE 2023 की तैयारी के लिए यहां है पूरे साल का शेड्यूल, देखें इंपॉर्टेंट डेट्स !



 UPSC CSE 2023 Registration: UPSC की परीक्षा देने वाले कैंडिटेट्स के लिए साल 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है। वे कैंडिडेट्स जो साल 2023 की यूपीएससी सीएसई परीक्षा में बैठना चाहते हैं। वहीं दूसरे शब्दों में आईएएस एग्जाम के लिए जो लोग रूचि लेते हैं। वे जान लें कि फॉर्म कब जारी होने वाले हैं।

बता दें यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 के फॉर्म फरवरी महीने में जारी होगा। वे कैंडिडेट्स जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 1 फरवरी 2023 से फॉर्म भरेंगे। यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रिलिम्स परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे।

इसके लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जा सकते हैं – upsconline.nic.in. इसके साथ ही इस वेबसाइट से भी पूरी जानकारी मिल सकेगी। upsc.gov.in.

जरूरी बातें

यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन 01 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी। फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 21 फरवरी 2023 तक है। आवेदन शुरू होने के पहले इस बारे में नोटिस जारी होगा। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट से इसके बारे में पता कर सकते हैं। नोटिस के साथ ही यूपीएससी आईएएस परीक्षा का सिलेबस भी जारी हो जाएगी।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत के बारे में पहले से जान लें। इसके लिए वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर, यूपीएससी द्वारा मेंशन किए गए स्कैन्ड सिग्नेचर और फोटोग्राफ, वैलिड फोटो आईडी कार्ड डिटेल्स और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखें।

योग्यता

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। आवेदन के पात्रता के लिए कैंडिडेट को भारत का नागरिक होना जरूरी है। उम्र सीमा 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। कैंडिडेट का किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। अंतिम साल के कैंडिडेट्स भी आवेदन करने के पात्र हैं। बस नियुक्ति के समय उनका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *