SBI Scholarship 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) गरीब वर्ग के छात्रों के लिए आशा स्कॉलरशिप स्कीम (SBI Asha Scholarship Program 2022) लेकर आया है। इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सालाना शिक्षा के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। बता दें आशा स्कॉलरशिप स्कीम (SBI Asha Scholarship Program 2022) के लिए कुछ शर्ते रखी गई हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों को लाभ मिलेगा। आशा स्कॉलरशिप स्कीम (SBI Asha Scholarship Program 2022) की जानकारी बैंक की आधिकारिक साईट के करियर विकल्प में है।
आशा स्कॉलरशिप स्कीम (SBI Asha Scholarship Program 2022)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह स्कॉलरशिप स्कीम गरीब बच्चों के लिए शुरू की गई है। ताकि पढ़ाई में अच्छे या पढ़ने के इच्छुक छात्र केवल पैसे की कमी की वजह से पढ़ाई न छोड़ें। इस स्कॉलरशिप का लाभ देश के किसी भी छात्र को सीधे दिया जाएगा। बता दें स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को सालाना 15,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
पात्रता
– आवेदन करने के लिए छात्रों के पिछली कक्षा में अंक 75% या इससे ज्यादा हों
– यह लाभ केवल भारतीय छात्रों को ही मिलेगी
– छात्र के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा नहीं हो
– आवेदनकर्ता के पास परिवार का आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
– छात्र कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं के बीच किसी भी कक्षा में पढ़ाई कर रहा हो
स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज
बैंक खाता होना अनिवार्य है, ताकि छात्रों का चुनाव होने के बाद राशि सीधे उनके खाते में जाए
आधार कार्ड
एडमिशन फॉर्म
आय प्रमाण पत्र
फीस की रसीद
पासपोर्ट साईट फोटो
पिछली कक्षा की मार्कशीट, जिसमें 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हो
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय है।
आवेदन प्रक्रिया
– बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या एसबीआई फाउंडेशन साइट https://sbifoundation.in
पर विजिट करें
– रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
– रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो खुलेगी.
– मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिससे की आपका रजिस्ट्रेशन होगा
– अब अपनी सभी जानकारियां भरें, जिसमें ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां होगी
– फिर आवेदन पत्र खोलें
– आवेदन पत्र खुलते ही तीन सवाल पूछे जाएंगे, जिसका उत्तर देना होगा
– फिर सभी आपको अपनी सारी जानकारियां भरनी होगी.
– जानकारियां भरने के बाद आपको सभी जरुरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे
– छात्रों की सभी जानकारियां सही निकलती है और छात्र पात्र होंगे, तो उनके खाते में सीधे राशि आएगी