Research institutes: ये हैं भारत के सबसे बड़े रिसर्च संस्थान, पूरा होता है हर वैज्ञानिक का सपना!

Education के फील्ड में भारत की एक अलग पहचान बन रही है। पिछले कुछ दशकों में भारतीय शिक्षण संस्थान ने ग्लोबली एक स्टैंडर्ड मेंटेन किया है। हाल के कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अलग-अलग क्षेत्र के दुनिया भर के टॉप संस्थानों में भारत के कई संस्थान शामिल है। वहीं अगर रिसर्च क्षेत्र की बात करें तो भारत कुछ रिसर्च इंस्टीट्यूट दुनियाभर में अपनी पहचान रखते हैं। तो अगर किसी का सपना वैज्ञानिक बनना है तो इस लेख के जरिए मदद ली जा सकती है। हम आपको बता रहे हैं कि भारत के कौन से वे बड़े संस्थान है जहां रिसर्च की सबसे अच्छी पढ़ाई होती है।

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR)

ये एक कंटेंपररी आर एंड डी ऑर्गेनाइजेशन है, जो विभिन्न एस एंड टी क्षेत्रों में अपने एडवांस आर एंड डी ज्ञान के लिए प्रसिद्ध है। सीएसआईआर के पास 37 राष्ट्रीय लैब्, 39 आउटरीच सेंटर, 1 इनोवेशन कॉम्प्लेक्स, और अखिल भारतीय उपस्थिति वाली तीन यूनिट्स का एक डायनमिक नेटवर्क है। CSIR साइंस और टेक के व्यापक स्पेक्ट्रम को कवर करने में सक्षम है। उदाहरण के लिए समुद्र विज्ञान, भूभौतिकी, रसायन, औषधि, जीनोमिक्स, बायो डायवर्सिटी और नैनो टेक से लेकर माइनिंग, एयरोनॉटिक्स, उपकरण, पर्यावरण इंजीनियरिंग, और सूचना प्रौद्योगिकी तक सभी से जुड़े रिसर्च यहां किए जा सकते हैं।

राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर

आज एशिया के प्रमुख स्पेशल कैंसर सेंटर्स में इसकी पहचान है। यहां जाने-माने सुपर विशेषज्ञों द्वारा उपयोग की जाने वाली अत्याधुनिक तकनीक का फायदा मिलता है। इस रिसर्च सेंटर के जरिए न केवल भारत, बल्कि पड़ोसी सार्क देशों और दूसरे देशों के मरीजों को भी वर्ल्ड क्लास कैंसर देखभाल मिलती है। इस संस्थान ने 1996 से अब तक 2.75 लाख से अधिक मरीजों के जीवन को प्रभावित किया है।

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस

इसकी स्थापना संसद के एक अधिनियम से राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में हुई है। जिसका उद्देश्य अपनी सभी ब्रांच में ग्रैजुएशन और पीजी मेडिकल एजुकेशन में एजुकेशन के पैटर्न को डेवलप करना है। इसका फायदा ये हुआ कि चिकित्सा शिक्षा के उच्च मानकों को यहां प्रदर्शित किया जा सका।

द डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन

DRDO भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की आर एंड डी विंग का नाम है, जिसका लक्ष्य, अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों के साथ भारत को सशक्त बनाना और भारतीय सशस्त्र बलों को मजबूती प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों में आत्मनिर्भरता हासिल करना है।

सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटीज

CSDS सोशल साइंस और मानविकी के लिए एक इंडियन रिसर्च सेंटर है। इसकी स्थापना 1963 में रजनी कोठारी ने की थी। इसे बड़े पैमाने पर भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद भारत सरकार द्वारा फंड किया जाता है।

इन सभी संस्थानों में रिसर्च के उच्च मानक स्थापित हैं। इनकी मदद से भारतीय रिसर्च को एक नया आयाम मिला है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *