QS World University Ranking 2024: अगर आप दुनिया के बेहतरीन संस्थान से डिग्री हासिल करना चाहते हैं। तो भारत से बाहर जाने की जरूरत नहीं हैं। आप भारत में ही रहकर पढ़ सकते हैं। दरअसल क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के विश्वविद्यालयों को टॉप रैंकिंग मिली है। हाल ही में जारी की गई इस रैंकिंग लिस्ट में भारत के 69 विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है। इस रैंकिंग में भारत के जेएनयू (JNU) यानी कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली को 20वें नंबर पर रखा गया है। डेवलपमेंट स्टडीज के मामले में वर्ल्ड लेवल पर जेएनयू को ये रैंकिंग दी गई है।
ब्रिटेन को पहला नंबर
क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स की तरफ से साल 2024 के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Ranking 2024) पब्लिश की गई है। इस रैंकिंग में जहां भारत की 69 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं वहीं दुनिया की टॉप में इस साल ब्रिटेन सबसे आगे है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, SOAS यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (LSE) और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज को टॉप-5 पर हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में भारत का बेहतर प्रदर्शन
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Ranking 2024) में इस साल भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। सब्जेक्ट-बेस्ड रैंकिंग में भारत की प्रविष्टियों में 19% और समग्र प्रदर्शन में 17% की वृद्धि दर्ज की गई है। 424 भारतीय विश्वविद्यालयों में से कुल 69 विश्वविद्यालयों ने विषय-आधारित रैंकिंग में अपनी जगह सुनिश्चित की है, जो पिछले साल के 355 प्रविष्टियों में से 66 विश्वविद्यालयों से ज्यादा है। बता दें इस रैंकिंग में दुनियाभर के 1,559 संस्थान शामिल थे।
भारत की वर्ल्ड्स टॉप 5 यूनिवर्सिटी
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को क्यूएस रैंकिंग में 20वां स्थान मिला है। इसके लिए विश्विविद्यालय ने ओवरऑल 81.3 का स्कोर हासिल किया है। JUN को एकेड्मिक्स रेपुटेशन के लिए 87.4, एम्प्लायर रेपुटेशन के लिए 58.7, साइटेशन पर पेपर के लिए 82.7 और एच-इंडेक्स साइटेशन के लिए 70.3 अंक दिए गए हैं।
आईआईएम अहमदाबाद भी शामिल
इस रैंकिंग में भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन के लिए दुनिया भर में टॉप पर है। इसे 25 वां स्थान दिया गया है। आईआईएम-बैंगलोर और कलकत्ता को भी टॉप 50 में शामिल किया गया है। चेन्नई स्थित सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (SIMATS) ने इस बार दंत चिकित्सा अध्ययन के मामले में वर्ल्ड में 24वां स्थान पाया है।
IIT भी शामिल
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Ranking 2024) में IIT बॉम्बे ने इंजीनियरिंग-मिनरल ऐंड माइनिंग सब्जेक्ट में 25वीं पोजिशन हासिल की है। साथ ही इसी इंस्टीट्यूट को डेटा साइंस ऐंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 30वां नंबर दिया गया है। IIT मद्रास को इंजीनियरिंग-मिकैनिकल, एरोनोटिकल ऐंड मैन्युफैक्चरिंग सब्जेक्ट में 44वां रैंक मिला है। इसके अलावा दूसरे भारतीय इंजीनियरिंग संस्थान अलग-अलग विषयों में टॉप 100 में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस कैटिगरी में IIT दिल्ली 19वें, IIT मद्रास 22वें, IIT खड़गपुर 27वें, दिल्ली यूनिवर्सिटी 30वें नंबर पर काबिज हुए हैं।
READ MORE Prepare for UPSC free: फ्री में करें तैयारी, नहीं लगेगी कोई फीस!
Positive सार
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Ranking 2024) से ये पता चलता है कि भारतीय संस्थान वर्ल्ड लेवल की शिक्षा के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। टॉप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में शामिल भारत के ये 69 संस्थान वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में भारत का नेतृत्व करेंगे। हमें ये उम्मीद है कि आने वाले समय में इन विश्वविद्यालयों की लिस्ट में और भी भारतीय संस्थान शामिल होंगे।