अक्सर ये कहा जाता है कि क्लास 10th हमारे भविष्य की नींव तैयार करती है। इसीलिए मंजिल तक कदम बढ़ाने के लिए सबसे पहले स्टेप को सोच समझकर उठाना बेहद जरूरी होता है। ताकि आने वाला कल उज्जवल हो सके। ये साल उन युवाओं के लिए काफी अहम है जो इस बार 10वीं की परीक्षा देने वाले हैं। क्योंकि इसके बाद वे अपनी आगे की पढ़ाई के लिए 11वीं में अपने मनपसंद विषय का चुनाव करेंग। यहां जिस भी विषय का चुनाव बच्चे करेंगे, उसी से आगे की पढ़ाई और उनके करियर की दिशा भी तय होगी।
वर्तमान शिक्षा प्रणाली में 4 प्रमुख विषय हैं- विज्ञान जिसमें साइंस जिसमें गणित व जीवविज्ञान, कॉमर्स और कला यानी आर्ट्स जैसे विषय शामिल हैं। इनका चुनाव बच्चे माता-पिता या किसी अनुभवी के सलाह पर या अपनी वर्तमान योग्यता और दोस्तों की देखा-देखी में सलेक्ट कर लेते हैं। लेकिन कई बार समय निकल जाने के बाद पता चलता है कि उस विषय को पढ़ने में बहुत कठिनाई हो रही है। या उससे जुड़े करियर के ऑप्शन पसंद के नहीं होते हैं। ऐसे में बाद में होने वाले अफसोस से बचने के लिए इस दिशा में सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए। इसके अलावा माता-पिता को भी बच्चो की हेल्प करनी चाहिए। इस लेख के माध्यम से जानेंगे की विषय चुनते समय हमें किन बातों का रखना चाहिए ख्याल।
• रुचि के अनुसार ही चुने विषय- दबाव में आकर कभी विषय का चुनाव ना करें, अगर आपको लगता है की आपकी उस सब्जेक्ट में रुचि है तब ही उसे चुनें।
• विषयों की बुनियादी जानकारी पर करें फोकस- वर्तमान समय कंप्टीशन का है इसीलिए समय के साथ चीजें तेजी से बदल रही है। विषय चुनते वक्त ये जरूर याद रखें की आप जिस सब्जेक्ट को चुन रहे हैं उसकी बुनियादी जरूरत कितनी है।
• विषय से जुड़ी पूरी जानकारी रखें- विषयों को लेकर कौन-से क्षेत्रों में कॅरियर बनाना संभव है यह जांच लें। विषय से संबंधित पसंदीदा क्षेत्र तक पहुंचने के लिए कौन-सी परीक्षाएं देनी है इसका भी ध्यान रखें। इसके साथ ही विषय के व्यवहारिक
पहलुओं को देख जान लें। विषय से संबंधित हायर स्टडीज से संबंधित उपलब्धताओं का रखें ख्याल। ये जरूर देख लें कि चुने गए विषयों में आप उतना स्कोर कर सकेंगे या नहीं। विषयों को लेकर कौन-से क्षेत्रों में करियर बनाना संभव होगा, सबसे पहले यह जांच लें।