Hydro Engineering College: पीएम मोदी ने हिमाचल में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्धाटन किया । लगभग 140 करोड़ रुपए की लागत से बना यह कॉलेज बिलासपु के बांदला में स्थित है। हाइड्रो सेक्टर में भारत का यह एकमात्र कालेज है और देशभर के बच्चे यहां शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो हर साल यहां करीब 100 बच्चे पढ़ सकेंगे। आधुनिक कॉलेज के इस परिसर में छात्रों के रहने, पढ़ने और खाने तक का इंतजाम किया गया है। एनटीपीसी और एनएचपीसी के सहयोग से इसे स्थापित किया गया है। दोनों ही प्रोजेक्ट की मांग पर कालेज का सिलेबस भी तैयार किया गया है। यहां के छात्रों को प्रेक्टिकल करने का मौका भी मिलेगा।
भारत का एकमात्र हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज
हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में चार विषय पढ़ाए जाएंगे। एक कोर्स की समय अवधि चार वर्ष की रहेगी। हर कोर्स में करीब 125 बच्चे हर प्रतवर्ष दाखिला ले सकते हैं। हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज 2018 में बनना शुरू हुआ था, इसे अब तक नगरोटा बगवां स्थित कालेज में अस्थाई तौर पर चलाया जा रहा था। कॉलेज परिसर के निर्माण के बाद अब कालेज की सभी कक्षाओं को बंदला स्थित इस परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा कि, कालेज में चार विषय पढ़ाए जा रहे हैं। इसमें चार विषय कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं। बिलासपुर के बंदला में स्थापित यह कालेज करीब 62 बीघा जमीन पर बना है।