Passport renew tips: पासपोर्ट हमारा एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है। इससे हमारी पहचान और राष्ट्रीयता की पुष्टि होती है। इसे आधिकारिक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। पासपोर्ट के जरिए ही हम विदेश यात्रा का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में अगर आपका पासपोर्ट एक्सापयरी हो रहा है या होने वाला है तो आप Passport renew tips की मदद से घर बैठे अपना पासपोर्ट रिन्यू कर सकते हैं, आपको सिर्फ इतना करना होगा…
भारतीय पासपोर्ट को बारे में
भारत में पासपोर्ट जारी होने की तारीख से दस साल तक उपयोग में रहता है। हर 10 साल में इसे रिन्यू करवाना होता है। ऐसे में Passport renew करवाना एक बड़ा काम होता है। किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए आपको अपना पासपोर्ट एक्सपायर होने से कम से कम नौ महीने पहले इसे रिन्यू करवा लेना चाहिए।
पासपोर्ट रिन्यू करवाने के नियम
पासपोर्ट रिन्यू कराने के नियमों की बात करें तो नाबालिगों के मामले में, पासपोर्ट पांच साल के लिए या फिर उनके 18 साल के होने तक, या जो भी काम पहले हो, वो वैध होता है। इसके बाद पासपोर्ट धारक को ऑनलाइन पासपोर्ट नवीनीकरण का विकल्प चुनना होता है। इसमें 15 से 18 वर्ष की आयु के नाबालिगों के पास 10 साल तक की वैधता वाला पासपोर्ट हासिल करने का ऑप्शन होता है। आप अपने पासपोर्ट को पासपोर्ट ऑफिस जाकर या फिर घर बैठे कुछ आसान स्पेट्स को फॉलो कर रिन्यू कर सकते हैं।
पहले करें खुद को रजिस्टर
- सबसे पहले पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ये है ऑफिशयल लिंक https://passportindia.gov.in/
- आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो लॉगइन कर लें।
- नए यूजर को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर ‘न्यू यूज़र रजिस्ट्रेशन’ ऑप्शन पर जाएं।
- पासपोर्ट ऑफिस को चुनें।
- अपने एड्रेस के हिसाब से पासपोर्ट ऑफिस पर क्लिक करें।
- पासवर्ड और लॉगइन आईडी बनाने के लिए नाम और ईमेल आईडी जैसी जरूरी जानकारी भर दें।
- कैपचा कोड को फिल करें फिर ‘रजिस्टर करें’ पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ई-मेल पर अकाउंट एक्टिवेशन का लिंक मिल जाएगा। फिर अपने अकाउंट को एक्टिव करने के लिए लिंक पर क्लिक कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दें। या फिर पुराने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है।
पासपोर्ट रिन्यू करवाने के स्टेप
- अब आप पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और लॉगइन कर लें
- नए पासपोर्ट के लिए आवेदन/पासपोर्ट पुनः जारी करने के लिए आवेदन को क्लिक करें
- ‘आवेदन पत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें’ वाला ऑप्शन चुनें।
- आवेदक, परिवार और एड्रेस की जानकारी फीड करें।
- आपातकालीन संपर्क विवरण और पिछले पासपोर्ट की डिटेल भर दें।
- स्व-घोषणा से सहमत हों और फॉर्म जमा कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद, पासपोर्ट नवीनीकरण शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें और अपॉइंटमेंट को शेड्यूल कर दें।
Positive सार
पासपोर्ट एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। अगर आपके पास ये डॉक्यूमेंट है तो इसका इस्तेमाल करने के लिए नियमों की अनदेखी न करें। समय रहते सभी अपडेट्स को पूरा करें ताकि आप बिना वजह की परेशानियों से बच सकें।

