New Zealand-India Education Connect Program में भारतीय स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप, जानें खासियत!

New Zealand-India Education Connect Program: भारत में कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं। दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज वाले देशों में अमेरिका, लंदन, न्यूजीलैंड जैसे देश आते हैं। इन स्टूडेंट्स में से कुछ के लिए न्यूजीलैंड बेस्ट ऑप्शन होता है। क्योंकि यहां का एजुकेशन सिस्टम छात्र-केंद्रित है, साथ ही न्यूजीलैंड सीखने पर ज्यादा जोर देता है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) वर्ल्डवाइड एजुकेटिंग फॉर द फ्यूचर इंडेक्स 2018 की रिपोर्ट कहती है कि न्यूजीलैंड एजुकेशन सिस्टम को दुनिया में तीसरे नंबर पर रखा गया है। यही वजह है कि हाल ही में New Zealand-India Education Connect Program के तहत भारत के छात्रों को न्यूजीलैंड एक्सीलेंस अवार्ड (NZEA) स्कॉलरशिप दी गई है। जानते हैं क्या है ये फेलोशिप और इसे कैसे लिया जा सकता है।

न्यूजीलैंड-इंडिया एजुकेशन कनेक्ट प्रोग्राम

इस प्रोग्राम के तहत भारत के 11 ग्रैजुएट और 16 पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स को फेलोशिप दिया गया है। इसका आयोजन दिल्ली में 8 फरवरी से 14 फरवरी तक हुआ। ये स्टूडेंट्स अब फैलोशिप की मदद से न्यूजीलैंड की टॉप रैंकिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शिक्षा हासिल करेंगे।

आठ यूनिवर्सिटीज का संयुक्त प्रोग्राम

एजुकेशन न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड की सभी आठ यूनिवर्सिटीज़ मिलकर NZEA स्कॉलरशिप होनहार स्टूडेंट्स को देती है। इस स्कॉलरशिप के तहत आने वाली न्यूजीलैंड यूनिवर्सिटीज हैं- ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, लिंकन यूनिवर्सिटी, मैसी यूनिवर्सिटी, ऑकलैंड यूनिवर्सिटी, द यूनिवर्सिटी ऑफ वाइकाटो, कैंटरबरी यूनिवर्सिटी, ओटागो यूनिवर्सिटी और विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन।

Scholarships 2024: भारतीय स्टूडेंट्स को ये यूनिवर्सिटी दे रही है स्कॉलरशिप

किन्हें मिलता है स्कॉलरशिप?

 NZEA खासतौर पर भारतीय छात्रों के लिए बनाई गई है। इसे 2016 में लाया गया था। तब से अब तक 200 भारतीय स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिला है। इस स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए जरूरी है कि आवेदक भारतीय नागरिक हो, आवेदक की आयु कम से कम 18 साल हो, न्यूजीलैंड के स्टूडेंट वीजा पाने के लिए सभी जरूरतों को पूरा करने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए पात्र होते हैं।

Foreign Study Scholarship: विदेश में पढ़ने के लिए भारत सरकार देती है स्कॉलरशिप

भारत के साथ MoU

New Zealand-India Education Connect Program में न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज़ ने भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के साथ एक MoU साइन किया है। इसमें भारत की जिंदल यूनिवर्सिटी सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, विद्यालंकार स्कूल ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (वीएसआईटी), राजगिरी बिजनेस स्कूल, मानव रचना यूनिवर्सिटी, आईआईटी मद्रास और आईआईटी हैदराबाद शामिल हैं।

Positive सार

New Zealand-India Education Connect Program उच्च शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में एक शानदार पहल है। जो भारतीय होनहारों को एक मौका देती है। हर साल इस कार्यक्रम से कई स्टूडेंट्स चुने जाते हैं। इस कार्यक्रम से उन भारतीय स्टूडेंट्स का सपना पूरा होता है जो एडवांस शिक्षा से जुड़कर देश के लिए कुछ करना चाहते हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *