NEET PG 2024 Admit Card: एमबीबीएस के बाद पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री लेनी होती है। जिसके लिए मेडिकल की किसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन करना जरूरी माना जाता है। इसी के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करनी होती है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की परीक्षा का आयोजन करता है। नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा। NEET PG 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट जारी हो चुके हैं।
शहर बदलने की सुविधा
19 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक जिन उम्मीदवारों को पहले एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। उन्हें नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की वेबसाइट https://www.natboard.edu.in/ के माध्यम से ऑनलाइन अपना पसंदीदा परीक्षा शहर चुनने का विकल्प दिया गया है।
जरूरी बातें
- 29 जुलाई 2024 को उम्मीदवार अपने NEET PG परीक्षा केंद्रों की जांच कर सकेंगे।
- एडमिट कार्ड 8 अगस्त 2024 को जारी किए जाएंगे।
- परीक्षा के लिए देने वाले उम्मीदवारों को 15 अगस्त 2024 या उससे पहले अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी।
- NEET PG 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को https://www.natboard.edu.in/ पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- NEET PG परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, उम्मीदवार NBEMS हेल्पलाइन नंबर 022-40072001 पर संपर्क कर सकते हैं।
NEET PG परीक्षा सेंटर्स
NBE NEET PG 2024 परीक्षा के लिए देश भर में 185 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है। आप https://medicine.careers360.com/articles/neet-pg-exam-centres पर जाकर परीक्षा केंद्रों की सूची देख सकते हैं।